ETV Bharat / state

कुशीनगर: मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - कुशीनगर समाचार

कुशीनगर में गुरुवार दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग से घायल हुए बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

three crooks arrested after encounter
बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:15 PM IST

कुशीनगर: जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक स्वर्ण व्यवसायी को घायल कर असफल लूट करने के मामले में बदमाश वांछित बताए गए हैं. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग से घायल हुए इन बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीते 6 अगस्त को लक्ष्मीगंज बाज़ार से शाम को घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी को नेशनल हाइवे पर लूटने के प्रयास में हुए विरोध के बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. बाद में इलाज के दौरान चार दिन बाद उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने एक स्थानीय बदमाश को तो पकड़ लिया था, लेकिन बाहरी क्षेत्र के दो बदमाश तभी से फरार चल रहे थे.

दो स्थानों पर हुई मुठभेड़
रामकोला थाना क्षेत्र के सेंखुई मिश्र गांव के पास बड़ी नहर के रास्ते मोटरसाइकिल से निकल रहे तीन बदमाशों की सूचना पुलिस को लगी थी. इसी सूचना पर पुलिस ने जब घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायर में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर गए, लेकिन एक बदमाश मोटरसाइकिल से भाग निकला जो कुछ घंटे बाद सेवरही थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया.

घायल बदमाशों को बिना किसी देरी के पुलिस वाहन से ही जिला अस्पताल लाया गया, दोनों की पहचान रामकोला स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड से ही जुड़ी बताई जा रही है. एक बदमाश बिहार का तो दूसरा जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव का शातिर अपराधी बताया गया है. तीसरे भागे हुए साथी को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया है.

एसपी बिनोद कुमार मिश्र ने बताया कि रामकोला पुलिस और स्वॉट टीम ने सूचना के आधार पर घेराबंदी की थी. पुलिस टीम पर फायर करने के बाद जवाबी फायरिंग में दो के पैर में गोली लगी और तीसरा भाग निकला. तीसरे अपराधी को सेवरही क्षेत्र में पकड़ा गया.

कुशीनगर: जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक स्वर्ण व्यवसायी को घायल कर असफल लूट करने के मामले में बदमाश वांछित बताए गए हैं. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग से घायल हुए इन बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीते 6 अगस्त को लक्ष्मीगंज बाज़ार से शाम को घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी को नेशनल हाइवे पर लूटने के प्रयास में हुए विरोध के बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. बाद में इलाज के दौरान चार दिन बाद उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने एक स्थानीय बदमाश को तो पकड़ लिया था, लेकिन बाहरी क्षेत्र के दो बदमाश तभी से फरार चल रहे थे.

दो स्थानों पर हुई मुठभेड़
रामकोला थाना क्षेत्र के सेंखुई मिश्र गांव के पास बड़ी नहर के रास्ते मोटरसाइकिल से निकल रहे तीन बदमाशों की सूचना पुलिस को लगी थी. इसी सूचना पर पुलिस ने जब घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायर में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर गए, लेकिन एक बदमाश मोटरसाइकिल से भाग निकला जो कुछ घंटे बाद सेवरही थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया.

घायल बदमाशों को बिना किसी देरी के पुलिस वाहन से ही जिला अस्पताल लाया गया, दोनों की पहचान रामकोला स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड से ही जुड़ी बताई जा रही है. एक बदमाश बिहार का तो दूसरा जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव का शातिर अपराधी बताया गया है. तीसरे भागे हुए साथी को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया है.

एसपी बिनोद कुमार मिश्र ने बताया कि रामकोला पुलिस और स्वॉट टीम ने सूचना के आधार पर घेराबंदी की थी. पुलिस टीम पर फायर करने के बाद जवाबी फायरिंग में दो के पैर में गोली लगी और तीसरा भाग निकला. तीसरे अपराधी को सेवरही क्षेत्र में पकड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.