कुशीनगर: प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध टैक्सी स्टैंड पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हटाने के निर्देश हैं. उसके बाद भी कुशीनगर के कई इलाकों में आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा है. वहीं, खड्डा में अवैध टैक्सी स्टैंड का सिर्फ संचालन ही नहीं, बल्कि उससे अवैध वसूली भी की जा रही है. सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी बिना किसी मानकों को पूरा किए अनाधिकृत टैक्सी स्टैंड के संचालन और वसूली का खेल जारी है.
बता दें कि यूपी सरकार की ओर से पूरे प्रदेश से बीते 30 अप्रैल तक अवैध स्टैंडों को हटाने को लेकर आदेश दिए गए थे. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में सभी पुलिस कमिश्नर, डीएम और पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किए. वहीं, अवैध स्टैंडों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या के साथ ही कई बार दर्दनाक हादसे भी पेश आते हैं. इधर, इनके संचालन की आड़ में माफिया अवैध उगाही और मारपीट करते हैं.
ऐसे में पुलिस, जिला प्रशासन को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने और ऐसे सभी अवैध स्टैंडों को बंद करवाने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया कि पुलिस प्रशासन, नगर निगम व आरटीओ की ओर से तय किए गए मार्गों पर ही केवल वाहन चलाए जाए और सवारियां उठाए और उतारे जाए. इसके अलावा अवैध रूप से स्टैंड संचालित करने वालों को माफिया के रूप में चिह्नित कर उनके खिलाफ गुंडा, गैंगस्टर व अन्य गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही गई है. साथ ही यह भी कहा गया था कि 30 अप्रैल के बाद जिस इलाके में भी ऐसे अवैध स्टैंड मिलेंगे, वहां के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी ने 'चाचा' पर ली चुटकी तो भतीजे ने क्या दिया जवाब?,विधानसभा में खूब चले व्यंग्य बाण
हालांकि, जिले में अभी भी कई जगहों पर शासन के आदेशों का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. नगर पंचायत खड्डा में आज भी शासन के लाख सख्ती के बावजूद भी अवैध टैक्सी स्टैंड धड़ल्ले से चल रहे है. इतना ही नहीं जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण अवैध स्टैंड से जुड़े माफिया पर्ची काटकर सवारी गाड़ियों के संचालकों से वसूली भी कर रहे हैं.
वहीं, खड्डा नगर पंचायत के ईओ देवेश मिश्रा से जब नगर में संचालित टैक्सी स्टैंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी स्टैंड के लिए जमीन चयनित नहीं होने की बात कही. इधर, उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पाण्डेय ने बताया कि नगर में जब तक स्टैंड की जमीन चयनित नहीं होगी तब तक स्टैंड वसूली पर रोक लगा रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप