कुशीनगर: हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री और सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले इन्जीनियर पीके मल्ल ने बुधवार को ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकार के किए जा रहे विकास कार्यों में अवरोध खड़ा करने वाले लोगों पर हिन्दू युवा वाहिनी पूरी तरह से नजर रखे हुए है.
सरकार अपराध रोकने का कर रही प्रयास
हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री इंजीनियर पीके मल्ल बुधवार को विकास से जुड़े कार्यों में हिस्सा लेने के लिए कुशीनगर पहुंचे थे. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार विकास योजनाओं को लेकर काफी गंभीर है.
इसे भी पढ़ें:- कुशीनगर: पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, दुष्कर्म के मामले में चल था फरार
विकास कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर
पिछले दिनों प्रयागराज के कुम्भ मेले से लेकर अयोध्या जैसे धार्मिक नगरों के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ऐसे सभी धर्मस्थलों के विकास की रूपरेखा तैयार कर रही है और यहां पर्यटन के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है.
पिछली सरकार में लूट खसोट में शामिल रहे कुछ लोगों को वर्तमान सरकार का कार्य रास नहीं आ रहा है. हिन्दू युवा वाहिनी ऐसे लोगों पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है. साथ ही सरकार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास भी कर रही है.