कुशीनगर: कप्तानगंज चीनी मिल गेट पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया. साथ ही उपजिलाधिकारी के ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन सौंपते ही धरना तो खत्म हुआ लेकिन मांगे न पूरी होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
समाजवादी पार्टी ने जिले में लोगों की समस्या को देखते हुए मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में कप्तानगंज चीनीमिल के गेट पर रामकोला विधानसभा के पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती और सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए वर्तमान सरकार की जमकर आलोचना की. धरनास्थल पर पहुचे देश दीपक सिंह, उपजिलाधिकारी कप्तानगंज को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी दिया. जिसमें जिले के लोगों, किसानों और क्षेत्रीय मुद्दों से जुड़ी आठ सूत्रीय मांगे थीं. जिन्हें लेते हुए उपजिलाधिकारी ने अपने स्तर की समस्याओं का जल्द निस्तारण और गम्भीर मुद्दों के लिए सरकार तक प्रेषित करने का आश्वासन दिया.
सपा नेताओं की ये थी मांगे
धरनारत सपा नेता और कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांग किसानों से जुड़ी हुई थी. उनकी माग थी कि कप्तानगंज चीनीमिल पर गन्ना किसानों का लगभग 100 करोड़ बकाया का जल्द भुकतान हो. जिले में बंद पड़ी तीन चीनीमिलें जल्द चलवाई जाएं. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतें वापस की जाएं.
आंदोलन की चेतावनी
धरनारत सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सरकार को गरीब विरोधी बताया, साथ ही विधुत विभाग के मीटर को गलत बताते हुए इसे सरकार में आने पर उखड़वा कर फिकवाने की घोषणा की. सरकार द्वारा मांगे न माने जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी.