कुशीनगरः पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सहुआडीह में सोमवार को कंरट के चपेट में आने से एक सैनिक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सैनिक नीरज कुछ दिन पहले सेना से छुट्टी लेकर घर आया था. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नीरज की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सहुआडीह ग्राम सभा निवासी नीरज (27) कुछ दिन पहले सेना से छुट्टी लेकर घर आए थे. नीरज सोमवार को अपने कपड़ा प्रेस कर रहे थे. इसी दौरान वह करंट के चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों सहित मौके पर जुटी भीड़ बचाव के लिए प्राथमिक उपचार करती रही. वहीं, मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ेंः झांसी में 6 कांवड़ियों को लगा करंट, घायल को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचे कोतवाली प्रभारी
नीरज के साथ भारतीय सेना में ट्रेनिंग लिए और लंबे समय तक साथ रहे उनके सैनिक मित्र अनिल उनकी मौत की सूचना से स्तब्ध हो गए. अनिल ने बताया कि मैंने और नीरज ने साथ ही तैयारी की और भर्ती भी साथ हुई. उन्होंने बताया कि नीरज बेहद सुलझा हुआ था. अभी लगभग एक साल पहले उसकी शादी की खबर आई थी. नीरज के मौत की खबर पर मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि वो हमारे बीच नहीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप