ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, सात घायल - ट्रक से टकराई बोलेरो

कुशीनगर में बोलरो अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में बोलेरो में सवार सात लोग घायल हो गए. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 3:54 PM IST

कुशीनगरः जिले के कप्तानगंज नगर पंचायत के डाढ़ी टोला में रविवार देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कप्तानगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है. चार लोगों को हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, अन्य लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.

घायलों ने बताया कि रविवार देर शाम देवरिया जिले में स्थित रुद्रपुर के शिवधर गांव से परिवार महराजगंज जिले के लिए निकला था. रुद्रपुर निवासी शिवकुमार (45) निजी गाड़ी से पत्नी सुनैना (42), बेटे अनुज कुमार (5), बेटी संजना (18), रितेश (12), चाचा प्रदीप कुमार (35), चाची अश्वनी देवी(32) को लेकर ससुराल महराजगंज जनपद के निचलौल जा रहे थे. हाटा से होकर कप्तानगंज कस्बे के डाढ़ी टोला के सामने पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई.

घायलों ने बताया कि बोलेरो में बैठे बच्चे को उल्टी होने लगी. इस दौरान गाड़ी चला रहे शिवकुमार जैसे ही पीछे देखने के लिए मुड़े गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी. इससे बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गए. हालांकि प्रत्यदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय चालक शिव कुमार नशे में था.

पढ़ेंः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक, चालक की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अनुज, संजना, रितेश, शिवकुमार की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ेंः सोनभद्र में ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, 24 घायल

कुशीनगरः जिले के कप्तानगंज नगर पंचायत के डाढ़ी टोला में रविवार देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कप्तानगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है. चार लोगों को हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, अन्य लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.

घायलों ने बताया कि रविवार देर शाम देवरिया जिले में स्थित रुद्रपुर के शिवधर गांव से परिवार महराजगंज जिले के लिए निकला था. रुद्रपुर निवासी शिवकुमार (45) निजी गाड़ी से पत्नी सुनैना (42), बेटे अनुज कुमार (5), बेटी संजना (18), रितेश (12), चाचा प्रदीप कुमार (35), चाची अश्वनी देवी(32) को लेकर ससुराल महराजगंज जनपद के निचलौल जा रहे थे. हाटा से होकर कप्तानगंज कस्बे के डाढ़ी टोला के सामने पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई.

घायलों ने बताया कि बोलेरो में बैठे बच्चे को उल्टी होने लगी. इस दौरान गाड़ी चला रहे शिवकुमार जैसे ही पीछे देखने के लिए मुड़े गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी. इससे बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गए. हालांकि प्रत्यदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय चालक शिव कुमार नशे में था.

पढ़ेंः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक, चालक की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अनुज, संजना, रितेश, शिवकुमार की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ेंः सोनभद्र में ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, 24 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.