कुशीनगर: कप्तानगंज क्षेत्र में शनिवार की सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई. बस पलटने की घटना के बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक ने भी विद्यालय से लेकर घटनास्थल तक विभिन्न पहलुओं की छानबीन की. एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दुर्घटना की शिकार हुई स्कूल बस
- स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटी.
- इस दौरान बस में सवार 26 बच्चों में 10 घायल हो गए.
- घटना की सूचना पर अधिकारी घटनास्थल पहुंचा गए.
- घायल बच्चों को सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती किया गया है.
- एक बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे गोरखपुर भेजा गया है.
कुहासे के कारण कम दिख रहा था, ड्राइवर भी बता रहा है कि मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में किनारे ले जाने पर गाड़ी फिसल गयी. फिलहाल ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
- विनोद कुमार मिश्र, एसपी
विद्यालय की मान्यता से लेकर वाहन आदि से जुड़े सभी कागजात चेक किए जा रहे हैं, कोई गड़बड़ी मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
- विमलेश कुमार, बीएसए
इसे भी पढ़ें - कन्नौज सड़क हादसा: घायलों ने बयां किया दर्द, पुलिस ने बनाया कंट्रोलरूम