कुशीनगर: तमकुहीराज तहसील मुख्यालय स्थित सीएचसी पर महीनों से पड़े कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच के सैंपल की खबर चलने पर बड़ी कार्रवाई की गई. डीएम के कड़े तेवर के बाद सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी सहित पांच लोगों पर पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इसी के साथ ही रामकोला सीएचसी के भी सामने आए गड़बड़झाले में सात कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
जिले के तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों से लिए गए सैंपलों को लेकर सामने आई बड़ी लापरवाही का खुलासा तीन दिन पूर्व हुआ था. इसमें जुलाई के मध्य से वर्तमान तक के लिए गए सारे सैंपल कमरे में धूल फांक रहे थे. उन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा ही नहीं गया था. संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बरती जा रही सतर्कता के बीच सामने आई इस बड़ी लापरवाही की सूचना जब डीएम एस राजलिंगम को दी गई तो उन्होंने बिना देरी किए सीएमओ को तत्काल मौके का निरीक्षण करने का आदेश दिया.
सीएमओ जब मौके पर पहुंचे तो सीएचसी कक्ष संख्या तीन में कोविड जांच के पड़े हजारों सैंपल देखकर भौंचक रह गए. उन्होंने डिप्टी सीएमओ डॉ. ताहिर अली और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता को जांच के लिए नामित किया. सात अगस्त को संयुक्त रूप से अपनी जांच आख्या अधिकारियों ने सीएमओ को भेजी. डीएम के आदेश के बाद सोमवार रात पडरौना कोतवाली में सीएमओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
पडरौना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीएमओ की तरह से दो तहरीर तमकुहीराज और रामकोला सीएचसी के संबंध में प्राप्त हुई है. दोनों ही मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. संयुक्त जांच अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ ने मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा, लैब टेक्नीशियन अनिल प्रजापति, लैब असिस्टेंट विनोद कुमार, लैब असिस्टेंट सीताराम और डाटा एंट्री ऑपरेटर उमेश कुमार राय के खिलाफ पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ें: UP CORONA UPDATE: मंगलवार सुबह कोरोना के 17 नए मरीज मिले, 50 फीसद से ज्यादा घर पर कर रहे इलाज
तमकुहीराज सीएचसी का मामला ईटीवी भारत द्वारा उछालने के बाद अंदरूनी जांच में रामकोला सीएचसी में भी उसी प्रकार की लापरवाही सामने आई है. यहां के मामले में सीएमओ की तहरीर पर सात लोगों ऑपरेटर प्रतिमा, लैब टेक्नीशियन अजय कुशवाहा व ममता जायसवाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर मिन्ता सिंह, लैब असिस्टेंट छेदी सिंह, सतीश सिंह व विवेकानंद पर मुकदमा दर्ज किया गया है.