कुशीनगर: कप्तानगंज तहसील से पूर्व राज्यमंत्री और सपा नेता राधेश्याम सिंह की गिरफ्तारी के बाद सपा नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. बाद में सपा नेताओं ने सदर एसडीएम को ज्ञापन सौपकर पूर्व राज्य मंत्री के रिहाई की मांग की.
गौरतलब है कि पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह कप्तानगंज चीनी मिल पर गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर कप्तानगंज तहसील पर धरना देने पहुंचे थे. इनके साथ किसान भी मौजूद थे. इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने लाठी चार्ज कर किसानों और कार्यकर्ताओं को खदेड़ते हुए तहसील परिसर के दोनों गेट पर ताला लगवा दिया. पुलिस ने पूर्व राज्यमंत्री को घटनास्थल से लाकर तरयासुजान थाने पर बैठा दिया.
जब इसकी सूचना सपा के अन्य नेताओं को मिली तो वह कुशीनगर के रविन्दरनगर धुस पर स्थित डीएम कार्यलय पहुंचे और पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की रिहाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. घटना की सूचना पर पहुंचे पडरौना सदर एसडीएम को सपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर उनकी रिहाई की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की भी मांग रखी.
धरने में शामिल पूर्व एमएलसी रामअवध ने कहा कि कप्तानगंज कनोडिया चीनी मिल पर 44 करोड़ गन्ना मूल्य बकाया होना और समय से न मिलना किसानों की नाराजगी की वजह है. अब दिवाली वाले दिन किसानों के पास पैसे नहीं है. ऐसे में किसान जाए तो कहां जाएं, जब हक मांगे तो जेल जाए.
ये भी पढ़ेंः भाजपा नेताओं को कार्यक्रमों की छूट तो किसानों पर पाबंदी क्यों, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह का आरोप