कुशीनगर: जिले में महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई. इसमे भाजपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव की ओर से गरीबों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन(free eye checkup camp in kushinagar) किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवरिया जिले के देवरिया कसया जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष लल्लन मिश्रा पहुंचे.
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष लल्लन मिश्रा ने फीता काटकर शिविर की शुरूआत की. शिविर में इलाके के 500 से ज्यादा नेत्र रोग मरीजों को नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच कर दवाईयां बांटी गई. शिविर में असहाय एवं गरीब लोगों को फ्री चश्मा और जरूरतमंदों को फ्री ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लल्लन मिश्रा ने कहा की किसी को आंखों की रोशनी देना सबसे पुनीत कार्य है. संजय यादव जैसे समाजसेवी द्वारा यह काम किया जा रहा है. इस पहल से 500 से अधिक लोगों को लाभ मिला है.
सफाई सेवकों का सम्मान: वहीं, पडरौना में हुनुमान मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सांसद और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सफाई सेवकों को सम्मानित किया गया. इस दौरान श्री वाल्मीकि रामायण का पाठ, सुन्दरकाण्ड व भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ. सांसद, नपाध्यक्ष द्वारा सफाई सेवक गंगा देवी, शनिचरी देवी, रानी देवी, शोभा देवी, अवधेश, रामबेलाश, दुखी, लालबाबु, दुर्गेश, संतोष, सुरेश और अशोक का माल्यार्पण कर तथा वस्त्र आदि भेंट कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्यातिथि सांसद श्री दुबे ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर भगवान श्रीराम को आमजन के घरों तक पहुंचाने का काम किया था. हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने संदेश दिया था कि किस प्रकार सत्य के मार्ग पर चलने के दृढ़संकल्प के साथ व्यक्ति पतन से उत्थान की ओर बढ़ सकता है. उन्होंने सफाई सेवकों को समाज का रीढ़ बताते हुए कहा कि इन लोगों ने राष्ट्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है.
यह भी पढे़ं:जानिए...पौराणिक स्थल महर्षि वाल्मीकि के आश्रम का महत्व
यह भी पढे़ं:'राम मंदिर से पहले अयोध्या में बने महर्षि वाल्मीकि का भव्य मंदिर'