कुशीनगर: आरएसएस के स्वयंसेवक और लोकतंत्र रक्षक सेनानी हीरालाल का सोमवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. मोतीचक ब्लाक में अपने पैतृक ग्राम खाखर विजयपुर में उन्होंने अंतिम सांस ली. हीरालाल के निधन की सूचना पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. सूचना पाते ही काफी संख्या में लोग उनके घर पहुंच गए. राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें भाजपा विधायक रजनीकान्त मणि भी शामिल हुए.
![लोकतंत्र रक्षक हीरालाल का निधन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kus-02-death-to-loktantra-rakshk-senani-vis-10016_04012021164026_0401f_1609758626_478.jpg)
लंबे समय तक रहे आरएसएस के सेवा प्रमुख
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकतंत्र रक्षक हीरालाल पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. हीरालाल पंजाब में 6 वर्ष तक आरएसएस के सेवा प्रमुख रहे. पंजाब के बाद उन्हें अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश के देवरिया में सेवा प्रमुख का दायित्व मिला. वे लंबे समय तक सेवा संस्कार पत्रिका के संपादक भी रहे. वर्तमान में मोतीचक खंड के आरएसएस के संघ चालक का पदभार उनके पास था.
निधन की सूचना पर उमड़े लोग
वयोवृद्ध आरएसएस स्वयंसेवक हीरालाल के निधन की सूचना पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में उनके घर पहुंच गए. लोगों की भीड़ देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि पूरे क्षेत्र में उनका कितना सम्मान था. हीरालाल के निधन की सूचना पर कुशीनगर सीट से भाजपा विधायक रजनीकांत मणि भी उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे. विधायक रजनीकांत मणि ने कहा कि हीरालाल बहुत ही शान्त और हृदयस्पर्शी स्वभाव के थे. उनकी सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता.