कुशीनगर: जिले के नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर अनियंत्रित होकर पुल से टकराई कार में आग लग गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एक गंभीर रूप रूप से घायल
प्रत्यदर्शियों के अनुसार एक कार पुल से टकराने के बाद पलट गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई. कार से निकलते आग की लपटों को देख कार में ब्लास्ट होने की संभावना जताते हुए किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि कार के पास जाए. आग की लपटें जब कम हुई जो लोग कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार में 5 लोग सवार थे. लोगों ने सभी कार सवारों की दुर्घटना में मौत होने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें-ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, घटनास्थल पर ही मौत
पुलिस ने कार से मृतकों और घायल को निकाला
सूचना के बाद मौके पर पहुंची नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने सभी को बाहर निकाला. कार में सवार 4 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में गम्भीर रूप से घायल मिला. पुलिस ने तत्काल घायल को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया, जहां गम्भीर हालत को देख उसका जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने कार में लगे सीएनजी के कारण आग लगने की वजह होना बता रही हैं. वहीं, लोगों की माने तो नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूर्ण होने के बाद भी अभी पुल पतला होने और कोई रिफ्लेक्टर सूचक न होने के कारण तेज रफ्तार कार आकर पुल से टकराई, जिससे हुया दर्दनाक हादसा.
तीन मृतकों और घायल की हुई पहचान
दुर्घटना के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे जिसमें चार लोगों की हादसे में मौत हो गई. वहीं, खबर लिखे जाने तक तीन मृतकों की पहचान कार में मिले कागजों के अनुसार की हुई है. कसया थानाक्षेत्र स्थित डुमरी पकवाइनार निवासी उदित राव (26 ), सोनू गुप्ता (25) और हाटा कोतवाली के बदुरहि निवासी नन्हे दीक्षित (27) के रूप में हुई. जबकि एक मृतक की पहचान नही हो सकी हैं. हादसे में घायल की पहचान कप्तानगंज थानाक्षेत्र के खबराभार निवासी रामस्नेही यादव के रूप में हुई हैं.