कुशीनगर: आमतौर पर प्रेमी को अपनी प्रेमिका के घर के आगे चक्कर लगाने और दीवार फादने की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन कुशीनगर में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. इतना ही नहीं प्रेम की हर परीक्षा से गुजरने को तैयार प्रेमिका इस कदर शादी के लिए जिद पर अड़ गई कि प्रेमी के घरवाले भी उसके इश्क को सलाम कर बैठे और शादी के लिए मान गए. इसके बाद दोनों के परिजनों ने इनके शादी को मंजूरी दे दी. फिर प्रेमी युगल ने सोमवार को एसडीएम कोर्ट में शादी के लिए अर्जी दी.
जानिए क्या थी प्यार की कहानी
खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमिका ने अपने प्यार की लड़ाई कुछ यूं लड़ी की चर्चा का विषय बन गया. मिली जानकारी के अनुसार एक ही गांव के दो अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखने वाले युवक युवती में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी युगल ने साथ जीने मरने की कसमें खाई हुई थी. पर सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण परिजनों द्वारा इनके रिश्ते की स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी. इसके बाद रविवार को युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और युवक को पति बताकर उसी के साथ घर में रहने पर अड़ गई.
इसे भी पढ़ें-एक दुल्हन की दो बारात: एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे संग लिए सात फेरे
आखिर में हुई प्यार की जीत
प्रेमिका को अपने घर के दरवाजे पर देख प्रेमी सामने आया और दोनों साथ रहने की बात करने लगें. दोनों के परिजनों ने पहले सामाजिक प्रतिष्ठा, लोक-लाज की बात करके उन्हें समझाने की कोशिश की, पर प्रेमी युगल पर कोई प्रभाव न हुआ. लोगों की भीड़ बढ़ने लगी, जिसके बाद प्रेमी युगल की जिद के आगे परिजनों को झुकना ही पड़ा. दोनों की जिद्द को देखते हुए परिजन राजी हो गए. इसके बाद प्रेमी युगल एसडीएम कोर्ट पहुंचे और अपने शादी के लिए पंजीकरण की अर्जी दी.
इसे भी पढ़ें-निकाह पढ़ते समय अटकने लगा दूल्हा, हकीकत जान दंग रह गए लोग
कोर्ट में प्रस्तुत हुआ आवेदन कोई बाधा नहीं हैं
उक्त मामले पर अधिवक्ता अनूप मिश्रा ने मीडिया से बताया कि दोनों बालिग हैं और मंदिर में शादी कर चुके हैं. परिजन भी स्वीकार कर सामाजिक मान्यता दे चुके हैं. ऐसे में अंतर्जातीय विवाह को कानूनी मान्यता देने में कोई दिक्कत नहीं है. एसडीएम कोर्ट में सोमवार को आवेदन प्रस्तुत किया गया और शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी.