कुशीनगर: कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में पॉक्सो और बलात्कार जैसे गम्भीर आरोपों के मामले में डेढ वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस अभियुक्त पर 15 हजार का इनाम भी रखा था.
18 महीने से चल रहा था फरार
जानकारी के मुताबिक, फरार अभियुक्त मोइनुल हक अंसारी पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सोहरौना गांव का निवासी था और पेशे से सरकारी शिक्षक था. मोइनुल हक अंसारी पर एक प्राथमिक विद्यालय की छोटी बच्ची के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था, लेकिन पुलिस की लापरवारी के चलते गिरफ्तार नहीं किया गया था.
पीड़ित परिवार ने दी थी आत्मदाह की धमकी
इस पूरे मामले में कुछ दिन पहले आरोपी की गिरफ्तारी न होने के चलते, पीड़ित परिवार की ओर से, मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की धमकी का पत्र सार्वजनिक तौर पर सामने आया था. पत्र के सामने आने के बाद जिले में कुछ दिन पहले आए SP ने पडरौना कोतवाली पुलिस पर नकेल कसा और 18 महीने से फरार चल रहा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
सम्बन्धित धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
इस मामले में पडरौना कोतवाली में मु.अ.सं.463/18 के तहत धारा 376, 323, 336, 506 IPC व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था. न्यायालय की लागातार चल रही प्रक्रिया के बीच इस फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.