ETV Bharat / state

Kushinagar Airport Inauguration : उद्घाटन समारोह में बोले PM मोदी- दशकों की आशाओं का परिणाम - Kushinagar Airport

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) सुबह कुशीनगर पहुंचे. उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने सभी का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है. प्रधानमंत्री कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर आयोजित एक समारोह में भी भाग लेंगे.

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट.
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट.
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 2:36 PM IST

कुशीनगरः पीएम मोदी (PM Modi) ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका डेलीगेशन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज महर्षि वाल्मीकि की जयंती है. आज देश सबका साथ लेकर सबका विकास कर रहा है. कुशीनगर एयरपोर्ट दशकों की आशाओं का परिणाम है. बता दें कि कुशीनगर ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कुल 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. इसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज भी शामिल है.

उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है.

पीएम मोदी.

उन्होंने कहा कि भारत, विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा का, आस्था का, केंद्र है. आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है. भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है.

इसे भी पढ़ें- जानिए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का इतिहास, क्यों है खास ...

पीएम ने कहा कि 'उड़ान' योजना के चार साल पूरे हो चुके हैं. आज 900 से अधिक रूट को स्वीकृत दी गई है. इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है. 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे उन्हें चालू किया जा चुका है. आने वाले तीन चार सालों में 200 से अधिक एयरपोर्ट, सीपोर्ट का नेटवर्क तैयार किया जाएगा. भारत में 8 नई फ्लाइंग एकेडमी खोली गईं हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में पीएम गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान भी लॉन्च किया गया है. इससे गवर्नेंस में तो सुधार आएगा ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सड़क हो, रेल हो, हवाई जहाज़ हो, ये एक दूसरे को सपोर्ट करें, एक दूसरे की क्षमता बढ़ाएं. भारत के एयरपोर्ट पर मध्यम वर्गीय लोग ज्यादा दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली और कुशीनगर के बीच स्पाइस जेट से उड़ान शुरू की जाएगी.

इससे पूर्व सीएम योगी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करे हुए कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उ.प्र. के विकास को नया स्वरूप प्रदान करेगा. अब कुशीनगर से दक्षिण-पूर्व एशिया के वह सभी देश आसानी से जुड़ सकेंगे, जो भगवान बुद्ध से अपना आत्मीय संबंध रखते हैं. यह पर्यटन और रोजगार की अनेकानेक संभावनाओं को सृजित करेगा.

इसे भी पढ़ें- तथागत की धरा पर बौद्ध अतिथियों को उपहार में दिया जाएगा 'बुद्ध का महाप्रसाद'

उन्होंने कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक उन्नयन का आधार बनेगा और राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्वी​ उ.प्र. के लिए वरदान सिद्ध होगा. यूपी में विश्वस्तरीय चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में यह नए युग का सूत्रपात है. सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के 9 एयरपोर्ट को पीएम मोदी ने 'उड़ान' योजना के तहत सौगात दी है. कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है.

बता दें कि सुबह श्रीलंका का डेलीगेशन भी कुशीनगर पहुंच चुका था. कुशीनगर एयरपोर्ट पर श्रीलंका के कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे सहित 155 सदस्यीय बौध भिक्षु पहली फ्लाइट से कुशीनगर पहुंचे थे. इनका स्वागत सीएम योगी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था.

कुशीनगरः पीएम मोदी (PM Modi) ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका डेलीगेशन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज महर्षि वाल्मीकि की जयंती है. आज देश सबका साथ लेकर सबका विकास कर रहा है. कुशीनगर एयरपोर्ट दशकों की आशाओं का परिणाम है. बता दें कि कुशीनगर ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कुल 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. इसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज भी शामिल है.

उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है.

पीएम मोदी.

उन्होंने कहा कि भारत, विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा का, आस्था का, केंद्र है. आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है. भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है.

इसे भी पढ़ें- जानिए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का इतिहास, क्यों है खास ...

पीएम ने कहा कि 'उड़ान' योजना के चार साल पूरे हो चुके हैं. आज 900 से अधिक रूट को स्वीकृत दी गई है. इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है. 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे उन्हें चालू किया जा चुका है. आने वाले तीन चार सालों में 200 से अधिक एयरपोर्ट, सीपोर्ट का नेटवर्क तैयार किया जाएगा. भारत में 8 नई फ्लाइंग एकेडमी खोली गईं हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में पीएम गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान भी लॉन्च किया गया है. इससे गवर्नेंस में तो सुधार आएगा ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सड़क हो, रेल हो, हवाई जहाज़ हो, ये एक दूसरे को सपोर्ट करें, एक दूसरे की क्षमता बढ़ाएं. भारत के एयरपोर्ट पर मध्यम वर्गीय लोग ज्यादा दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली और कुशीनगर के बीच स्पाइस जेट से उड़ान शुरू की जाएगी.

इससे पूर्व सीएम योगी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करे हुए कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उ.प्र. के विकास को नया स्वरूप प्रदान करेगा. अब कुशीनगर से दक्षिण-पूर्व एशिया के वह सभी देश आसानी से जुड़ सकेंगे, जो भगवान बुद्ध से अपना आत्मीय संबंध रखते हैं. यह पर्यटन और रोजगार की अनेकानेक संभावनाओं को सृजित करेगा.

इसे भी पढ़ें- तथागत की धरा पर बौद्ध अतिथियों को उपहार में दिया जाएगा 'बुद्ध का महाप्रसाद'

उन्होंने कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक उन्नयन का आधार बनेगा और राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्वी​ उ.प्र. के लिए वरदान सिद्ध होगा. यूपी में विश्वस्तरीय चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में यह नए युग का सूत्रपात है. सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के 9 एयरपोर्ट को पीएम मोदी ने 'उड़ान' योजना के तहत सौगात दी है. कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है.

बता दें कि सुबह श्रीलंका का डेलीगेशन भी कुशीनगर पहुंच चुका था. कुशीनगर एयरपोर्ट पर श्रीलंका के कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे सहित 155 सदस्यीय बौध भिक्षु पहली फ्लाइट से कुशीनगर पहुंचे थे. इनका स्वागत सीएम योगी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था.

Last Updated : Oct 20, 2021, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.