कुशीनगर: जिले के खड्डा विधानसभा क्षेत्र के धरनिपट्टी गांव में मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महापंचायत रैली का आयोजन किया. संयुक्त जनसभा में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पहुंचने पर दोनों पार्टियों के नेताओं ने स्वागत किया. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए राजभर ने अखिलेश सरकार बनने पर किसानों, मजदूरों, पिछड़ों और दलितों के हित के फैसले किए जाने की बात की और भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
धरनी पट्टी गांव में आयोजित जनसभा में ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने पीएम मोदी को विश्व का सबसे झूठा नेता बताया और उसके बाद झूठों की कैटेगरी में वर्तमान प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को रखा. राजभर ने लोगों को एकजुट करते हुए कहा कि अगर वर्तमान सरकार का तख्ता पलट दिया जाएगा तो अखिलेश यादव की सरकार बनेगी. जिसमें वन नेशन वन एजुकेशन के साथ-साथ मुफ्त बिजली, सिंचाई और गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश की सरकार बनने पर कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन बहाली की जाएगी. पुलिस महकमे को भी 8 घंटे ड्यूटी के साथ साप्ताहिक छुट्टी की व्यवस्था होगी. गरीबों के लिए सरकार से मुफ्त दवाई की व्यवस्था की जाएगी.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी और अखिलेश यादव की मऊ की रैली के बाद से ही भाजपा आईसीयू में चली गई है. संयुक्त महापंचायत मंच पर समाजवादी पार्टी के किसान नेता कहे जाने वाले राधेश्याम सिंह, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती शंभू चौधरी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से पूर्व सांसद प्रत्याशी राजू राजभर, रामकोला के विधायक रामानंदबौद्ध, सत्येंद्र दुबे उर्फ गुड्डू दुबे के साथ देवरिया के भी कई बड़े नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri Violence Case : कोर्ट ने तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की
पत्रकारों से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस देश की अर्थव्यवस्था वह हो गई है कि 'जो काम करें वह चार-पांच और बात करें वह बारह'. उन्होंने कहा कि हम लोग किसान के बेटे हैं और खेतों में फसल उगाते हैं और जानते हैं कि जब बेटी की शादी होती है और गन्ने का भुगतान नहीं होता है तो कितनी परेशानी होती है. इसलिए जब हमारी सरकार बनेगी तो ऐसा सिस्टम लाया जाएगा और किसानों की मांगों को सर्वोपरि रखा जाए. भाजपा नेता दयाशंकर के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राजभर ने कहा भारतीय जनता पार्टी में जितने लोग हैं झूठ बोलने में सब माहिर हैं. हम अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के लिए घूम रहे हैं और वह लोग झूठे बयानबाजी कर रहे हैं.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लखनऊ के एनेक्सी पंचम तल में घूस ली जा रही है, जिस पर नोएडा के एसपी ने बोला और उसे योगी जी ने सस्पेंड कर दिया. वहीं, टीईटी (TET) पेपर लीक में राजभर ने कहा कि पेपर लीक का कारनामा सरकार खुद करा रही है. इसमें जो लोग मुख्य आरोपी हैं, उन्हें सरकार अपने साथ बैठाई हुई है और छोटे-मोटे लोगों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि जो पेपर बेच रहा है उसे पकड़ने की इनकी हैसियत नहीं है. प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और इसलिए लोग समय का इंतजार कर रही है. भाजपा सरकार ने नोटबंदी कर देश बर्बाद किया है. जीएसटी लाकर व्यापारियों को तबाह किया है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इसलिए लोग सबके जनसभाओं में जाएंगे और सबकी बातें सुनेंगे लेकिन वोट साइकिल और छड़ी देंगे.