ETV Bharat / state

कुशीनगर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, गांव सील - coronavirus positive patient in kushinagar

कुशीनगर जनपद में लगातार दूसरे दिन कोरोन पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. बीते दिन यानि मंगलवार को कानपुर से घर आई हाटा थाना क्षेत्र की एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं बुधवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

गांव में पुलिस बल तैनात.
गांव में पुलिस बल तैनात.
author img

By

Published : May 6, 2020, 4:35 PM IST

कुशीनगर: जिले में बुधवार को दूसरे कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में यह मरीज मिला है. मरीज कोलकाता से ट्रक पर बैठकर जिले में पहुंचा था. बता दें कि मंगलवार को ही कानपुर से घर आई हाटा थाना क्षेत्र की एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

गांव को किया गया सील
तमकुहीराज तहसील क्षेत्र स्थित पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला कोरोना संदिग्ध युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. युवक को दो दिन पूर्व ही सेवरही स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट बुधवार की सुबह आई है.

जानकारी के मुताबिक यह कोरोना पॉजिटिव मरीज 29 अप्रैल को कोलकाता से कोयला लदी ट्रक से आया था. ट्रक कुशीनगर के ही फाजिलनगर के पास बैरागी पट्टी का बताया जा रहा है. प्रशासन ने उस ट्रक चालक के साथ-साथ ट्रक में कुल कितने लोग सवार थे और उस दिन के बाद ट्रक चालक कितने लोगों के संपर्क में था. पूरी रिपोर्ट खंगालने का काम शुरू कर दिया है.

डीएम ने घर-घर सैनिटाइज करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के साथ प्रभावित गांव का दौरा किया और हर एक घर तक सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है.

तीन मई को मरीज का सैंपल भेजा गया था. सुबह पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है.
-डॉ. एन पी गुप्ता, सीएमओ

कोरोना संक्रमित युवक घर आने के बाद से ही खुद को अलग करके रखे हुए था. उसका किसी से संपर्क नहीं रहा है. 3 मई से सेवरही क्वारंटाइन सेंटर में उसे रखा गया था. मामले की छानबीन की जा रही है.
-विनोद कुमार मिश्र, एसपी

कुशीनगर: जिले में बुधवार को दूसरे कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में यह मरीज मिला है. मरीज कोलकाता से ट्रक पर बैठकर जिले में पहुंचा था. बता दें कि मंगलवार को ही कानपुर से घर आई हाटा थाना क्षेत्र की एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

गांव को किया गया सील
तमकुहीराज तहसील क्षेत्र स्थित पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला कोरोना संदिग्ध युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. युवक को दो दिन पूर्व ही सेवरही स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट बुधवार की सुबह आई है.

जानकारी के मुताबिक यह कोरोना पॉजिटिव मरीज 29 अप्रैल को कोलकाता से कोयला लदी ट्रक से आया था. ट्रक कुशीनगर के ही फाजिलनगर के पास बैरागी पट्टी का बताया जा रहा है. प्रशासन ने उस ट्रक चालक के साथ-साथ ट्रक में कुल कितने लोग सवार थे और उस दिन के बाद ट्रक चालक कितने लोगों के संपर्क में था. पूरी रिपोर्ट खंगालने का काम शुरू कर दिया है.

डीएम ने घर-घर सैनिटाइज करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के साथ प्रभावित गांव का दौरा किया और हर एक घर तक सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है.

तीन मई को मरीज का सैंपल भेजा गया था. सुबह पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है.
-डॉ. एन पी गुप्ता, सीएमओ

कोरोना संक्रमित युवक घर आने के बाद से ही खुद को अलग करके रखे हुए था. उसका किसी से संपर्क नहीं रहा है. 3 मई से सेवरही क्वारंटाइन सेंटर में उसे रखा गया था. मामले की छानबीन की जा रही है.
-विनोद कुमार मिश्र, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.