कुशीनगर: जिले की तमकुहीराज नगर पंचायत स्थित सईमल बाबा के स्थान पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. ये लोग एक व्यक्ति द्वारा अपने नाम ली गई जमीन पर निर्माण कराने पर विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर कस्बे के मदरसा गौसिया इदमामुल कमेटी के मैनेजर ने विरोध में बकरीद का नमाज न पढ़ने का ऐलान किया है. जबकि पुलिस का कहना है कि त्योहार को देखते हुए निर्माण कार्य रोक दिया गया है. धरना करना बेमतलब है.
बता दें, कि नगर पंचायत स्थित सईमल बाबा के स्थान के पास एक व्यक्ति द्वारा पूर्व में कुछ जमीन बैनामा कराई गई थी. जिस पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोग उक्त भूमि को विवादित बताते हुए निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं. शनिवार को बैनामादार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिस पर मुस्लिम समाज के लेागों ने विरोध प्रकट करते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों ही पक्षों को बुलाकर बातचीत की. जिसमें कोई निर्णय नहीं निकलने के बाद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने थानेदार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए विवादित स्थान के पास धरने पर बैठ गए. तमकुहीराज मस्जिद प्रबंध समिति के मैनेजर अब्दुल कलाम आजाद ने बताया कि मजार की विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. प्रशासन हमारी बाते नहीं सुन रहा है.
ऐसे में नगर पंचायत के मुसलमान विरोध स्वरूप बकरीद का नमाज नहीं पढ़ेगें. इस दौरान नियामतुल्लाह, अब्दुल मन्नान, अरसद रजा, महमूद, इंत्यिाज, शहाबुद्दीन, बबलू खान, समीर शेख, नेसार, नौशाद, सलमान पिंटू आदि मौजूद रहे. इस संबंध में तमकुहीराज के एसएचओ अश्विनी कुमार राय का कहना है कि त्योहार को देखते हुए निर्माण कार्य रोक दिया गया है. ऐसे में धरना प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप