ETV Bharat / state

सांसद विजय दुबे ने वॉलीबॉल मैच में दूसरे दिन के खेल का किया शुभारंभ - सांसद विजय दुबे

यूपी के कुशीनगर में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ सांसद विजय दुबे ने किया. बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के खेल का आयोजन हर ग्रामसभा में होना चाहिए.

सांसद विजय दुबे
सांसद विजय दुबे
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 5:13 PM IST

कुशीनगर: जिले के शेखपुरवा गांव में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ करने सांसद विजय दुबे कुशीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से खेल विलुप्त होते जा रहे हैं. ऐसे में वॉलीबॉल के खेल का आयोजन करना बड़ा सराहनीय कार्य है. इस प्रकार के खेलों के आयोजन से खिलाड़ी स्वस्थ रहेंगे तो स्वस्थ समाज का निर्माण होगा. बता दें कि मंगलवार को खेल आयोजन का शुभारंभ गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने किया था.

हर गांव में हों ऐसे खेल
प्रतिवर्ष होने वाले राजेश सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद सांसद विजय दुबे ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के खेल का आयोजन हर ग्रामसभा में होना चाहिए. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खिलाड़ी भाईचारे के साथ खेलें, क्योंकि हारना और जीतना एक सिक्के के दो पहलू हैं.

विधायक ने आयोजकों को दी बधाई
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि हाटा क्षेत्र से विधायक पवन केडिया ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों से इस तरह के खेल विलुप्त हो रहे हैं. इस तरह के खेलों का आयोजन करने वाले आयोजक बधाई के पात्र हैं. ग्रामीण क्षेत्र में हुए इस खेल के आयोजन को लेकर भाजपा के सुमित त्रिपाठी व मोतीचक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप मिश्र ने आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया.

कुशीनगर: जिले के शेखपुरवा गांव में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ करने सांसद विजय दुबे कुशीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से खेल विलुप्त होते जा रहे हैं. ऐसे में वॉलीबॉल के खेल का आयोजन करना बड़ा सराहनीय कार्य है. इस प्रकार के खेलों के आयोजन से खिलाड़ी स्वस्थ रहेंगे तो स्वस्थ समाज का निर्माण होगा. बता दें कि मंगलवार को खेल आयोजन का शुभारंभ गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने किया था.

हर गांव में हों ऐसे खेल
प्रतिवर्ष होने वाले राजेश सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद सांसद विजय दुबे ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के खेल का आयोजन हर ग्रामसभा में होना चाहिए. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खिलाड़ी भाईचारे के साथ खेलें, क्योंकि हारना और जीतना एक सिक्के के दो पहलू हैं.

विधायक ने आयोजकों को दी बधाई
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि हाटा क्षेत्र से विधायक पवन केडिया ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों से इस तरह के खेल विलुप्त हो रहे हैं. इस तरह के खेलों का आयोजन करने वाले आयोजक बधाई के पात्र हैं. ग्रामीण क्षेत्र में हुए इस खेल के आयोजन को लेकर भाजपा के सुमित त्रिपाठी व मोतीचक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप मिश्र ने आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.