स्वामी विवाकेनांद के सपनों का भारत बनाने में लगे हैं प्रधानमंत्री: रमापति राम - PM fulfilling Swami Vivekananda dream
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि प्रधनानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद के सपनों को पूरा कर रहे हैं.
कुशीनगरः जिले में स्थित भाजपा कार्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में पहुंचे देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि 159 वर्ष पहले विश्व के धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद ने भारत भूमि व सनातन संस्कृति को प्रभावी तरीके से रखा था. स्वामी विवेकानन्द की उसी दृष्टि को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धरातल पर उतार रहे हैं.
युवा बन रहे आत्मनिर्भर
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि हमारी सरकार का आत्मनिर्भर भारत अभियान देश व युवाओं को आगे ले जाने का संकल्प है. इसी दृष्टिकोण को सामने रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को अमलीजामा पहना रहे हैं.
युवा व्यापारियों का सम्मान
कार्यक्रम में सांसद ने युवा उद्यमी अरुण राय, जितेन्द्र प्रजापति, सुशील शर्मा, निर्मल अग्रवाल, रितेश गुप्ता, उज्जवल श्रीवास्तव, विपिन राय, नूर आलम, श्रीचन्द, गिरिजेश, ओमप्रकाश साहनी, सूरज प्रजापति, मनोज शर्मा, दीनानाथ मद्देशिया, कोमल जायसवाल, राकेश जायसवाल, ओमप्रकाश चौरसिया, डा पंकज मणि त्रिपाठी, चन्द्रप्रकाश मणि त्रिपाठी, और विष्णु तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला महामंत्री शैलेंद्र तिवारी और अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नितीश यादव ने किया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पाण्डेय नवीन, विधायक जटाशंकर मणि त्रिपाठी, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, विवेकानन्द पाण्डेय, सुदर्शन पाल, जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल, रामसागर कुशवाहा, सुषमा शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, जयप्रकाश शाही, मारकण्डेय दुबे, वरुण राय, युवा मोर्चा जिला मंत्री नवनीत तिवारी, सोमेश चतुर्वेदी, हरि शंकर राय, भीखम प्रसाद मौजूद रहे.