कुशीनगर: रविवार की शाम हाटा कस्बे से होकर निकलने वाले नेशनल हाईवे-28 पर एक स्कॉर्पियो में सवार लोगों पर कुछ युवकों द्वारा हमला और फायरिंग की बात सामने आई है. हमलावर बाइक और ब्रीजा कार में सवार बताए जा रहे हैं. खास बात यह है कि घटना से चन्द मिनट पहले ही गोरखपुर के एडीजी जोन का काफिला उसी रास्ते निकलने की बात भी सामने आई है. घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद करने के बाद हाटा कोतवाली पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
जानें घटनाक्रम...
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम हाटा कोतवाली क्षेत्र में एनएच-28 पर बाघनाथ चौराहे पर अचानक उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक हाईवे से गुजरती एक स्कॉर्पियो पर मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवकों ने आगे और पीछे से डण्डे से हमलाकर शीशा तोड़ दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी बीच अचानक नजदीक आई एक कार से निकले लोगों ने स्कॉर्पियों पर फायर भी झोंका. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही स्कॉर्पियो में सवार लोग गोरखपुर की तरफ भाग निकले और हमलावर दूसरी तरफ भाग निकले. गोली किसी को लगी या नहीं, इसकी जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस किसी को पता नहीं चल पाया है.
एडीजी का निकला था काफिला....
बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना से चन्द मिनट पहले ही गोरखपुर पुलिस जोन के एडीजी दावा शेरपा का काफिला निकला था. इस कारण कुछ मिनट के लिए स्थानीय पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया था. एडीजी जोन के काफिले के निकलने के कुछ देर बाद जैसे ही ट्रैफिक ने स्पीड पकड़ा ही था कि मनबढ़ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
पशु तस्करों के बीच का मामला...
ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का पशु तस्करी के खेल में शामिल होना बताया जा रहा है. इस घटना को दो पशु तस्करों के गैंग का गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है. सूचना के मुताबिक, कसया से गोरखपुर की तरफ जा रहे स्कार्पियो पर सवार लोग भी इसी खेल से जुड़े बताए जा रहे है. कभी पशु तस्करों से हाटा पुलिस के लिए कमाई का माध्यम बना हाटा क्षेत्र का एक व्यक्ति हमलावरों में शामिल बताया जा रहा है.
हाटा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक ने ईटीवी भारत से मोबाइल पर बातचीत के दौरान बताया कि फायरिंग की घटना हुई है. गोली का खोखा बरामद हुआ है. मामले की पड़ताल चल रही है. जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.