ETV Bharat / state

कुशीनगर: रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के परिवार को जिन्दा जलाने का प्रयास, एक बच्ची की मौत

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:42 AM IST

यूपी के कुशीनगर में रविवार देर रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. घर में सो रहे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के परिवार पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी गई. इस घटना में एक बच्ची की झुलसकर मौत हो गई.

kushinagar today news
रिटायर्ड एसआई श्यामसुन्दर प्रसाद.

कुशीनगर: घटना बिहार राज्य की सीमा से सटे तरयासुजान थाना के ग्राम सभा जवही नरेन्द्र की है. यहां के निवासी श्यामसुन्दर प्रसाद पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद से कुछ वर्ष पूर्व रिटायर हुए थे. अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी, जिससे एक लड़का व एक लड़की हैं. पूरा परिवार गांव के बाहर अपने खेत में ही एक कमरा बनाकर रहा करते थे. कल रविवार को भी पूरा परिवार एक साथ सोया हुआ था, तभी किसी ने घर में आग लगा दी.

अपराधियों का हौसला बुलंद
ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह में उनके घर के छत पर लगे टीनशेड को तोड़कर घर के अन्दर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी गई. आग लगने के बाद परिजनों ने घर से निकलकर भागने का प्रयास किया, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने बाहर से दरवाजा पर ताला बन्द कर दिया था. भीतर से किसी को फोन करने पर लोग जुटे और ताला तोड़कर चारों को घर से बाहर निकाला. आग लगने से चारों बुरी तरह झुलस चुके थे. सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी लड़की की मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.

जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद ने घटनाक्रम के बारे में सोमवार दोपहर को एक वीडियो संदेश जारी कर मामले की पड़ताल किए जाने की सूचना मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि हम जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

कुशीनगर: घटना बिहार राज्य की सीमा से सटे तरयासुजान थाना के ग्राम सभा जवही नरेन्द्र की है. यहां के निवासी श्यामसुन्दर प्रसाद पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद से कुछ वर्ष पूर्व रिटायर हुए थे. अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी, जिससे एक लड़का व एक लड़की हैं. पूरा परिवार गांव के बाहर अपने खेत में ही एक कमरा बनाकर रहा करते थे. कल रविवार को भी पूरा परिवार एक साथ सोया हुआ था, तभी किसी ने घर में आग लगा दी.

अपराधियों का हौसला बुलंद
ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह में उनके घर के छत पर लगे टीनशेड को तोड़कर घर के अन्दर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी गई. आग लगने के बाद परिजनों ने घर से निकलकर भागने का प्रयास किया, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने बाहर से दरवाजा पर ताला बन्द कर दिया था. भीतर से किसी को फोन करने पर लोग जुटे और ताला तोड़कर चारों को घर से बाहर निकाला. आग लगने से चारों बुरी तरह झुलस चुके थे. सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी लड़की की मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.

जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद ने घटनाक्रम के बारे में सोमवार दोपहर को एक वीडियो संदेश जारी कर मामले की पड़ताल किए जाने की सूचना मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि हम जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.