कुशीनगर: फाजिलनगर कस्बे में द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने गए तीन लड़कों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने तीनों लड़कों को चाकुओं से गोद दिया. घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि मोबाइल और रुपये छीनने के इरादे से यह हमला किया गया था. पीड़ितों के परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं.
पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर कस्बे में स्थित साहू टॉकीज में तीन लड़के "द कश्मीर फाइल्स" देखने गए थे. जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने तीनों लड़कों से पहले तो मोबाइल छीनने का प्रयास किया. उसके बाद तीनों पर चाकुओं से हमला कर दिया. वहीं, लड़कों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें बचाया. लोगों के पुलिस को घटना की सूचना देने पर भी काफी देर बाद मौके पर पहुंची. साथ ही पीड़ितों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस का घायलों के इलाज से ज्यादा तहरीर पर फोकस था.
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पूर्व प्रधान पुत्र को पीटा, सीओ ने मामला सुलझाया
घायलों में जोकवा बाजार निवासी (16)किशन जायसवाल, (14)साहू जायसवाल और (16)सचिन गौड़ शामिल हैं. मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पुलिस तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाने के बजाए तहरीर लिखवाने में जुटी रही है. साथ ही पुलिस चौकी पर लोगों का फोन तक रिसीव नहीं किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप