कुशीनगर: रामकोला थाना क्षेत्र (ramkola police station) के एक गांव की 12 वर्षीय नाबालिग (minor missing) के लापता होने की घटना प्रकाश में आई है. घर से अमरूद तोड़ने गई किशोरी के घर न लौटने पर पिता ने पुलिस को सूचना देकर गांव की ही एक महिला पर अपहरण का आरोप लगाया है.
रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी घर से अमरूद तोड़ने जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसको ढूंढना शुरू किया. उसका कहीं पता न चलने पर पिता ने गांव की ही एक महिला पर आरोप लगाते हुए कहा है कि काफी देर तक महिला उनके घर के पीछे बैठी थी. वह एक मुंह ढके हुए व्यक्ति से बात कर रही थी. उसी दौरान महिला ने उसकी बेटी से भी बात की. इसके कुछ ही समय बाद से उसकी बेटी लापता है. उन्होंने आशंका जताई है कि किशोरी के लापता होने में उक्त महिला और मुंह ढके हुए व्यक्ति का हाथ है. पिता ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत के बाद शक के आधार पर पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पढ़ें: किशोरी के साथ गैंगरेप, दो आरोपी पकड़े गए
इस संबंध में रामकोला थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के लापता होने की तहरीर मिली है. मामला बड़ा पेचीदा लग रहा है. इस मामले में 363 का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. तहकीकात कर किशोरी का जल्द पता लगा लिया जाएगा.