कुशीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र के मच्छल सेक्टर में बर्फीले तूफान की चपेट में शहीद हुए जवानों में एक नाम सेवरही थाना क्षेत्र के दुमही निवासी रामवल्लम के बेटे चंद्रभान का भी है. शुक्रवार को शहीद चन्द्रभान का शव लगभग पांच बजे उनके पैतृक गांव पहुंचा. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही तिरंगे के साथ सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवाओं ने शहीद के वाहन की आगवानी की और साथ-साथ उनके गांव तक पहुंचे. शहीद के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग रखी है. परिजनों का कहना है कि उनके आने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शहीद हुए चंद्रभान
- जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र के मच्छल सेक्टर में बर्फीले तूफान की चपेट में चंद्रभान भी शहीद हो गए.
- लांस नायक चंद्रभान गोरखपुर के सेवरही थाना क्षेत्र के दुमही गांव निवासी थे.
- जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में लगी थी ड्यूटी.
- वर्ष 2015 में आर्मी के मेडिकल कोर में चयनित हुए थे चंद्रभान.
- शुक्रवार को शाम पांच बजे शहीद चंद्रभान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा.
- जिला प्रशासन के साथ कई बड़े नेता व मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणि भी 10 बजे ही गांव पहुंच गए.
- बनारस से सुबह निकला शव वाहन करीब 5 बजे जिले की सीमा में प्रवेश किया.
- जिले की सीमा से ही शहीद की आगवानी की गई.
- परिजनों की मांग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएं और शहीद की पत्नी से मिलें.
- परिजनों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
मुख्यमंत्री के आने की मांग
शहीद के चचेरे भाई चंदन ने ईटीवी भारत से कहा कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नही आएंगे, तब तक अंतिम संस्कार नही होगा. चंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री आएं और एक बार आकर शहीद की पत्नी से मिलकर उसकी बातों को सुन लें.