कुशीनगर: जिले में कोरोना वायरस के प्रतिदिन बढ़ते सम्भावित खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी शासन के आदशों का उल्लंघन कर रहे हैं. सब कुछ संज्ञान में होने के बाद भी सीएमओ जानबूझकर उदासीन बने हुए हैं.
प्रमुख पदों पर आसीन लोग इस विपरीत स्थिति में पिछले कई दिन से अपने नियुक्ति स्थल से गायब चल रहे हैं. पडरौना तहसील क्षेत्र के डिप्टी सीएमओ डा. जेएन सिंह के पिछले दो हफ्ते से जिले से बाहर होने की सूचना है. पडरौना के पुरुष व नेत्र चिकित्सालय के प्रभारी डा. अनूप कुमार अनुपस्थित चल रहे हैं.
यहीं तैनात डा. संजीव सुमन के घर पर कई दिनों से ताला दिख रहा है. कसया सीएचसी पर तैनात डॉ. सुमन की पत्नी डॉ. नील कमल के भी बारे मे ऐसी ही खबर है. इसके बाद भी लापरवाहों पर निलम्बन या एफएआर की कार्रवाई नहीं हो रही है.
इसे भी पढ़ें-कुशीनगर: संदिग्ध कोरोना संक्रमित ट्रक क्लीनर की मौत, 11 घण्टे से पड़ी है बॉडी
सीएमओ डा. एन पी गुप्ता ने इस मामले पर कहा कि मामला सब कुछ मेरे और शासन के संज्ञान में है, जल्द कार्रवाई भी होगी.