ETV Bharat / state

सेफ्टीटैंक में हुई तीन मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच जांंच शुरू - septic tank cleaning

पडरौना नगर के तुलसी आवासीय कॉलोनी में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. मामले की मजिस्ट्रियल जांच सोमवार से शुरु हो गई है.

etv bharat
बयान दर्ज करते एसडीएम सदर और उनकी टीम
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 8:05 PM IST

कुशीनगर: पडरौना नगर के तुलसी आवासीय कॉलोनी में सेप्टिक टैंक की सफाई (septic tank cleaning) के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. मामले की मजिस्ट्रियल जांच सोमवार से शुरु हो गई है. एसडीएम सदर महात्मा सिंह (SDM Sadar Mahatma Singh) ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर इस सम्बन्ध में मकान मालिक का बयान दर्ज किया.

गौरतलब है कि, बीते दो जून को नगर के तुलसी आवासीय कालोनी के तीसरे फेज में रहने वाले भाजपा नेता और बड़े ठेकेदार दया शंकर सिंह के मकान में एक किनारे बने शौचालय टैंक की सफाई का काम प्रेशर टैंकर के माध्यम से कराया जा रहा था. टैंकर कई चक्रों में टैंक के अंदर से पानी निकाल चुका था. इसके बाद दो मजदूर सफाई करने के लिए अन्दर घुस गए.

अंदर घुसते ही उसमें किसी कारण वश उन्हें मूर्छा आने लगी तो बाहर खड़े मकान मालिक का ड्राइवर भी उन्हें निकालने के चक्कर में अंदर घुस गया. राहत और बचाव कार्य के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद जिलाधिकारी और एसपी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए थे.

इसे भी पढ़ेंः एलडीए को वापस मिला आठ मंजिला पुराना सचिवालय भवन

उसी क्रम में आज एसडीएम ने शहर लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता और अविनाश सिंह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद मकान मालिक का बयान दर्ज किया. इसके बाद एसडीएम ने मृतक स्व. रवि के घर जाकर उसकी पत्नी रेखा और स्व. छोटेलाल की पत्नी बबिता का भी बयान दर्ज किया.

एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जांच शुरू की गई है. आज कुछ लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. आगे की पूरी प्रक्रिया के बाद पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: पडरौना नगर के तुलसी आवासीय कॉलोनी में सेप्टिक टैंक की सफाई (septic tank cleaning) के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. मामले की मजिस्ट्रियल जांच सोमवार से शुरु हो गई है. एसडीएम सदर महात्मा सिंह (SDM Sadar Mahatma Singh) ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर इस सम्बन्ध में मकान मालिक का बयान दर्ज किया.

गौरतलब है कि, बीते दो जून को नगर के तुलसी आवासीय कालोनी के तीसरे फेज में रहने वाले भाजपा नेता और बड़े ठेकेदार दया शंकर सिंह के मकान में एक किनारे बने शौचालय टैंक की सफाई का काम प्रेशर टैंकर के माध्यम से कराया जा रहा था. टैंकर कई चक्रों में टैंक के अंदर से पानी निकाल चुका था. इसके बाद दो मजदूर सफाई करने के लिए अन्दर घुस गए.

अंदर घुसते ही उसमें किसी कारण वश उन्हें मूर्छा आने लगी तो बाहर खड़े मकान मालिक का ड्राइवर भी उन्हें निकालने के चक्कर में अंदर घुस गया. राहत और बचाव कार्य के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद जिलाधिकारी और एसपी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए थे.

इसे भी पढ़ेंः एलडीए को वापस मिला आठ मंजिला पुराना सचिवालय भवन

उसी क्रम में आज एसडीएम ने शहर लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता और अविनाश सिंह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद मकान मालिक का बयान दर्ज किया. इसके बाद एसडीएम ने मृतक स्व. रवि के घर जाकर उसकी पत्नी रेखा और स्व. छोटेलाल की पत्नी बबिता का भी बयान दर्ज किया.

एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जांच शुरू की गई है. आज कुछ लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. आगे की पूरी प्रक्रिया के बाद पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.