कुशीनगर: कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के प्रयास में कुशीनगर में भी लगातार प्रशासनिक प्रयास जारी हैं. पूरे जिले में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. मुख्यालय के पडरौना नगर क्षेत्र सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों को भी सेनिटाइज करने का काम जोरों पर हैं. साथ जिले के एसपी ने इस बीमारी से बचने के लिए अपने अपने घरों में रहने की अपील की है.
मुख्यालय पडरौना शहर में हर तरफ सन्नाटा पसरा दिख रहा है. मुख्य मार्ग पर केवल आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को ही दौड़ रहे हैं. वहीं पुलिस मुस्तैदी से हर जगह जमी दिख रही है. वहीं कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना हो रही है. लेकिन इस बीच घरों में बैठे लोग सड़कों पर न निकल आएं. इसके लिए प्रशासन को थोड़ी जोर भी लगाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन का चौथा दिन : कोरोना से अब तक 19 मरे, केरल में मौत का पहला मामला, 873 संक्रमित
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने वार्ता के दौरान अपनी अपील जारी करते हुए लोगों घरों में रहने को कहा. उन्होंने कहा कि व्यक्ति से व्यक्ति की दूरी बनाकर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है.