कुशीनगर: लेखपातों के खिलाफ एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई के बावजूद कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को लेखपाल संघ का धरना जारी रहा. सैकड़ों की संख्या में लेखपालों ने सरकार से अपनी मांगों को मानने की अपील की और शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को जारी रखने की बात कही. लेखपाल संघ के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि सभी आयोगों ने हमारी मांगों के संदर्भ में अपनी सकारात्मक राय सरकार को दे दी है.
लेखपाल संघ का धरना जारी
- कुशीनगर जिले के मुख्यालय पडरौना में लेखपालों का धरना प्रदर्शन पिछले दस दिनों से जारी है.
- सरकार ने इस हड़ताल पर प्रतिबन्ध लगाते हुए एस्मा कानून लगाने की घोषणा की. ये धरना धारा 144 लागू होने के बाद भी जारी रहा.
- शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम पडरौना ने नामजद 17 लेखपालों और अन्य सभी लेखपालों पर पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था.
- शाम होते होते जिलाधिकारी ने सभी 314 लेखपालों को निलम्बित किये जाने की घोषणा भी की थी.
- शनिवार को प्रतिबन्ध के बाद भी लेखपाल संघ का धरना जारी रहा.
- लेखपाल संघ के जिला मंत्री वंश बहादुर यादव ने कहा कि सरकार हमारी वर्षों पुरानी मांग को मानने के बजाए कार्रवाई करने पर लगी हुई है, लेकिन कार्रवाई से हम लोग डरने वाले नही हैं.
- लेखपाल संघ के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि हमारी मांगों पर पहले बनी कई समितियों ने अपनी सिफारिश सरकार को दे रखी है, लेकिन सरकार लगातार अनदेखा कर रही है.