कुशीनगर: कसया थानाक्षेत्र के कुड़वा-दिलीपनगर में टॉफी खाने से हुई 4 बच्चों की मौत के मामले में सपा का एक प्रतिनिधिमण्डल पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा. इस प्रतिनिधिमण्डल में 5 सदस्य हैं. प्रतिनिधिमण्डल पीड़ित परिवार की हर संभव मदद भी करेगा. वहीं इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
बताया जाता है कि साजिश के तहत इन बच्चों को जहरीली टॉफी खाने के लिए दी गई थी. टॉफी खाने के बाद इन बच्चों की मौत हो गई थी. घटना के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए. अब इस मामले में सपा का प्रतिनिधिमण्डल कुशीनगर जाएगा और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करें.
यह भी पढ़ें : उन्नाव में छत ढहने से दो बच्चों की मौत, मां की हालत गंभीर
मृतक चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं : बता दें कि मरने वालों में 2 बच्चे और 2 बच्चियां हैं. चारों मृतक बच्चे एक ही परिवार के हैं. एक साथ 4 बच्चों की मौत से पूरे गांव में सदमें का माहौल है. मृतक बच्चों के पिता ने बताया कि किसी ने दरवाजे के बाहर इन टॉफियों को रख दिया था बाद में बच्चों ने इसे खा लिया. पहले तो बच्चों की तबीयत बिगड़ी बाद में इनकी मौत हो गई. बता दें कि पीड़ित परिवार अनुसूचित जनजाति (लठऊर) के हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप