कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फर्द मुंडेरा गांव में पिछले दिनों एक शराबी पति ने सो रही पत्नी और बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इसमें पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गई थी. जबकि, एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी. इस बच्ची का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.
बता दें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फर्द मुंडेरा गांव में बीते 23 जून की रात रामसमुझ नामक एक शराबी पति ने सो रही पत्नी और तीन बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था. इस हादसे में पत्नी सुभावती (28) और अरुण (4) की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. जबकि, मुस्कान (10) गम्भीर रूप से झुलस गई थी, जो मेडिकल कॉलेज में जीवन और मौत से जूझ रही है. वहीं, शराबी बाप को पेट्रोल डालते देखकर अंकित (8) ने तख्त के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उसी दिन से फरार है.
यह भी पढ़ें: शख्स ने घर में सो रही पत्नी और बच्चों को किया आग के हवाले, पत्नी की मौत, बच्चों का हालत नाजुक
उधर, घटना के बाबत मौके से पहुंचे पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं. घटना हुए एक सप्ताह हो गया है. लेकिन, पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है. कप्तानगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.
इस सम्बंध में एसएचओ कप्तानगंज अनिल कुमार उपाध्याय के सीयूजी नंबर पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर आउट ऑफ नेटवर्क बता रहा था. जबकि, पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है. आरोपी का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप