कुशीनगरः जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा अवरवा बरवा में एक मजदूर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मजदूर परिवार के लिए रोजी रोटी कमाने अपने साथियों के साथ जलकुंभी निकालने तालाब में उतरा हुआ था. मृतक 6 सदस्यीय परिवार में इकलौता कमाने वाला था.
जानकारी के अनुसार, हाटा कोतवाली क्षेत्र के विकास खंड सुकरौली के अवरवा वरवा कन्हैया (45) की तलाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक कन्हैया पोखरे में मछली मारने तथा साफ-सफाई का काम करता था. उसी काम से जो मजदूरी मिलती अपने परिवार का पालन पोषण किया करता था. मृतक का एक लड़का और तीन लड़की के साथ 6 सदस्यी परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था.
बुधवार सुबह सुकरौली विकासखंड के ही जगदीशपुर बंचरा ग्राम सभा में अपने साथियों के साथ पोखरी में से जलकुंभी निकालने के लिए गया हुआ था. तभी अचानक गहरे पानी के कारण पोखरे में डूब गया. पता चलने पर साथियों ने पोखरे से निकालकर आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल कुशीनगर के लिए रेफर कर दिया. रास्ते में जाते वक्त उसकी मौत हो गई. घर के एकमात्र सहारा के मौत से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः आगरा हॉस्पिटल अग्निकांड, हादसा या साजिश...सुनिए चश्मदीद जुबानी