ETV Bharat / state

कुशीनगर का छोरा लाया रशियन दुल्हन, चार देशों के लोग बने बाराती

कुशीनगर का दूल्हा और रशियन दुल्हन की हिन्दू रीति-रिवाज से शादी हुई. इस शादी में दोनों के विदेशी दोस्त भी शामिल हुए.

etv bharat
कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय शादी
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Jul 19, 2022, 9:40 AM IST

कुशीनगर: यूपी का दूल्हा और रशियन दुल्हन की सोमवार को हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी कराई गई. भारत के अलावा चार देशों के लोग इस शादी के साक्षी बने. कुशीनगर की यह अनोखी शादी इन दिनों खासी सुर्खियों में है.

भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर सिर्फ अंतरराष्ट्रीय पटल की पर्यटन नगरी ही नहीं, बल्कि रविवार को अंतरराष्ट्रीय शादी की भी गवाह बनी. कुशीनगर के मंगलपुर गांव का रहने वाला दीपक चार साल पहले मेडिकल की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रिया गया था. वहां जारा जोकि दीपक की सीनियर छात्रा थी, दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने वहीं शादी कर ली. कोरोना के बाद जब वे घर आए तो उनके परिवार के लोगों ने दोनों की शादी हिन्दू रीति-रिवाजों से कराई.

कुशीनगर में रशियन दुल्हन की शादी.

इसे भी पढ़े-अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, देखते रह गए लोग

पथिक निवास में हिदू दूल्हन की तरह सजी जारा काफी उत्साहित दिखी. शादी के बाद जारा ने बताया कि वह बेहद अच्छा महसूस कर रही है. उसकी ड्रेस बेहतरीन है. भारत की संस्कृति काफी आकर्षक है. वह बेहद खुश है कि उसकी शादी भारतीय रीति-रिवाजों से हुई. जारा की शादी में उसके विदेशी दोस्त भी शामिल हुए. जारा के दोस्तों ने उसे मंच तक पहुंचाया.

जिले में यह पहला मामला था जब कोई सरहद पार की दुल्हन खुद हिन्दुस्तानी बनने देशों की दीवारें लांघ आई. विदेशी दुल्हन के साथ आए इजराइल, रशियन और अर्जनटिना के विदेशी दोस्तों ने भी भारतीय शादी के मजे लिए. साथ ही दूल्हे के भारतीय रिश्तेदार भी उत्साहित दिखे. इजराइल से आए डैनियल अल्फांसो ने बताया कि वे लोग बेहद खुश हैं कि उनके दोनों दोस्तों की शादी इतने धूमधाम से हो रही है. उनके यहां तो लोग शादी में जाते हैं और सिर्फ खाना खाकर चले जाते हैं. लेकिन, भारत में उन्होंने देखा कि कैसे सभी लोग मिलकर इसे पूरा करते हैं. सभी साथ खाते हैं और डांस करते हैं. हमारे लिए यह बिल्कुल नया है. हमे बेहद अच्छा लग रहा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

कुशीनगर: यूपी का दूल्हा और रशियन दुल्हन की सोमवार को हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी कराई गई. भारत के अलावा चार देशों के लोग इस शादी के साक्षी बने. कुशीनगर की यह अनोखी शादी इन दिनों खासी सुर्खियों में है.

भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर सिर्फ अंतरराष्ट्रीय पटल की पर्यटन नगरी ही नहीं, बल्कि रविवार को अंतरराष्ट्रीय शादी की भी गवाह बनी. कुशीनगर के मंगलपुर गांव का रहने वाला दीपक चार साल पहले मेडिकल की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रिया गया था. वहां जारा जोकि दीपक की सीनियर छात्रा थी, दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने वहीं शादी कर ली. कोरोना के बाद जब वे घर आए तो उनके परिवार के लोगों ने दोनों की शादी हिन्दू रीति-रिवाजों से कराई.

कुशीनगर में रशियन दुल्हन की शादी.

इसे भी पढ़े-अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, देखते रह गए लोग

पथिक निवास में हिदू दूल्हन की तरह सजी जारा काफी उत्साहित दिखी. शादी के बाद जारा ने बताया कि वह बेहद अच्छा महसूस कर रही है. उसकी ड्रेस बेहतरीन है. भारत की संस्कृति काफी आकर्षक है. वह बेहद खुश है कि उसकी शादी भारतीय रीति-रिवाजों से हुई. जारा की शादी में उसके विदेशी दोस्त भी शामिल हुए. जारा के दोस्तों ने उसे मंच तक पहुंचाया.

जिले में यह पहला मामला था जब कोई सरहद पार की दुल्हन खुद हिन्दुस्तानी बनने देशों की दीवारें लांघ आई. विदेशी दुल्हन के साथ आए इजराइल, रशियन और अर्जनटिना के विदेशी दोस्तों ने भी भारतीय शादी के मजे लिए. साथ ही दूल्हे के भारतीय रिश्तेदार भी उत्साहित दिखे. इजराइल से आए डैनियल अल्फांसो ने बताया कि वे लोग बेहद खुश हैं कि उनके दोनों दोस्तों की शादी इतने धूमधाम से हो रही है. उनके यहां तो लोग शादी में जाते हैं और सिर्फ खाना खाकर चले जाते हैं. लेकिन, भारत में उन्होंने देखा कि कैसे सभी लोग मिलकर इसे पूरा करते हैं. सभी साथ खाते हैं और डांस करते हैं. हमारे लिए यह बिल्कुल नया है. हमे बेहद अच्छा लग रहा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Jul 19, 2022, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.