कुशीनगर: जिलाधिकारी का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट सोमवार को अचानक किसी ने हैक कर लिया. डीएम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट ट्वीट की गई, जिसमें उर्दू के शब्दों के साथ किसी दल का झंडा और नेताओं के पोस्टर दिखा दिया गया. लोगों ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद ही अकाउंट को संचालित करने वाले सूचना विभाग के लोगों को इसकी जानकारी हुई. अब उस आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है. मामले की छानबीन शुरु कर दी गयी है.
सोमवार को जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी के ट्विटर अकाउंट पर किसी मुस्लिम संगठन का पोस्टर देखकर लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया. उर्दू के जानकारों के मुताबिक विवादित पोस्ट में लगा पोस्टर जमीयत उलेमा हिंद नाम की संस्था का था. पोस्टर पर झंडा और दो नेताओं की फोटो थी और नीचे लिखा था "जमीयत उलेमा हिंद जिंदाबाद".
ट्विटर अकाउंट हैंडल करने वाले सूचना विभाग के जिम्मेदारों ने तत्काल पोस्ट को डिलीट कर दिया. इसी बीच किसी ने डीएम को भी मामले से अवगत कराया और बताया जा रहा है कि संज्ञान लेने के बाद डीएम ने ट्विटर हैंडल करने वाले जिम्मेदारों को तलब कर जानकारी प्राप्त की है. मामले की जांच पड़ताल शुरु तो हो गई है, लेकिन मामले पर अभी कोई अधिकारी बोल नहीं रहा है.