ETV Bharat / state

पिता के दारू पीने से परेशान बच्चा पहुंचा थाने, बोला- पुलिस अंकल शराब बंद करा दो ताकि घर पर झगड़ा न हो - UP News

बच्चे ने थाने में कहा, थानेदार अंकल प्लीज शराब की दुकान बंद करा दीजिए, तब मेरे पापा शराब पीना बंद कर देंगे. यह केवल मेरी दिक्कत नहीं है. मेरे जैसे लाखों बच्चों की दिक्कत है. बच्चे की बात सुनकर थानेदार भावुक हो गए. जानिए फिर उन्होंने क्या किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 3:25 PM IST

कुशीनगर: दारू की आदत आपके परिवार के लोगों यहां तक की बच्चों को किस कदर परेशान करती है, इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में देखने को तब मिला, जब एक आठ साल का बच्चा पुलिस थाने पहुंच गया. उसकी गुहार सुनकर थानेदार समेत पुलिस स्टेशन का अन्य स्टाफ दंग रह गया. दरअसल, बच्चा अपने पिता की दारू पीने की आदत और पारिवारिक कलह से परेशान था. बच्चे की गुहार सुनकर थानेदार भावुक हो गए और उसे गोद में बैठा लिया. फिर पढ़ाई में आने वाला खर्च देने की बात कहते हुए उसके लिए शिक्षा से जुड़ी सामग्री खरीदकर उसे घर तक छुड़वाया. इसके साथ ही थानेदार ने बच्चे के पिता को बुलवाकर फटकार भी लगाई.

युवाओं में बढ़ते नशे की लत ने जहा घर परिवार और समाज को छिन्न-भिन्न कर रही है तो वहीं परिवार में कलह का कारण भी बन रही है. कुशीनगर में एक पिता के नशे की लत का बच्चे पर इस कदर प्रभाव पड़ा कि वह थाने पहुंच गया. आठ साल के बच्चे ने थानेदार से कहा कि "थानेदार-अंकल! पापा रोज शराब पीकर आते हैं, शराब की दुकान बंद करा दीजिए, तब पापा शराब पीना बंद कर देंगे. इनके नशे की आदत के चलते पूरे परिवार सहित हमारे पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. यह केवल मेरी दिक्कत नहीं है. मेरे जैसे लाखों बच्चों की दिक्कत है. इसलिए मैं परेशान होकर पुलिस के पास शिकायत करने के लिए आया हूं."

बच्चे की बात सुनकर थानेदार भावुक हो गए. उन्होंने तत्काल बच्चे के पिता को थाने बुलाया और समझाते हुए शराब न पीने की शपथ दिलवाई. कसया थानेदार डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी ने बच्चे की आने वाली पढ़ाई के सभी खर्च को देने की बात कही. साथ ही थाने पहुंचे पिता से बच्चे को गोद लेने की बात कहते हुए कहा कि प्रतिभावान बच्चों के प्रति समाज के जागरूक लोगों का दायित्व है कि उन्हें आगे जाने में सहायक बनें.

ये भी पढ़ेंः उल्दन थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित, थाने के बाहर युवक ने काटा था अपना गला

कुशीनगर: दारू की आदत आपके परिवार के लोगों यहां तक की बच्चों को किस कदर परेशान करती है, इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में देखने को तब मिला, जब एक आठ साल का बच्चा पुलिस थाने पहुंच गया. उसकी गुहार सुनकर थानेदार समेत पुलिस स्टेशन का अन्य स्टाफ दंग रह गया. दरअसल, बच्चा अपने पिता की दारू पीने की आदत और पारिवारिक कलह से परेशान था. बच्चे की गुहार सुनकर थानेदार भावुक हो गए और उसे गोद में बैठा लिया. फिर पढ़ाई में आने वाला खर्च देने की बात कहते हुए उसके लिए शिक्षा से जुड़ी सामग्री खरीदकर उसे घर तक छुड़वाया. इसके साथ ही थानेदार ने बच्चे के पिता को बुलवाकर फटकार भी लगाई.

युवाओं में बढ़ते नशे की लत ने जहा घर परिवार और समाज को छिन्न-भिन्न कर रही है तो वहीं परिवार में कलह का कारण भी बन रही है. कुशीनगर में एक पिता के नशे की लत का बच्चे पर इस कदर प्रभाव पड़ा कि वह थाने पहुंच गया. आठ साल के बच्चे ने थानेदार से कहा कि "थानेदार-अंकल! पापा रोज शराब पीकर आते हैं, शराब की दुकान बंद करा दीजिए, तब पापा शराब पीना बंद कर देंगे. इनके नशे की आदत के चलते पूरे परिवार सहित हमारे पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. यह केवल मेरी दिक्कत नहीं है. मेरे जैसे लाखों बच्चों की दिक्कत है. इसलिए मैं परेशान होकर पुलिस के पास शिकायत करने के लिए आया हूं."

बच्चे की बात सुनकर थानेदार भावुक हो गए. उन्होंने तत्काल बच्चे के पिता को थाने बुलाया और समझाते हुए शराब न पीने की शपथ दिलवाई. कसया थानेदार डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी ने बच्चे की आने वाली पढ़ाई के सभी खर्च को देने की बात कही. साथ ही थाने पहुंचे पिता से बच्चे को गोद लेने की बात कहते हुए कहा कि प्रतिभावान बच्चों के प्रति समाज के जागरूक लोगों का दायित्व है कि उन्हें आगे जाने में सहायक बनें.

ये भी पढ़ेंः उल्दन थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित, थाने के बाहर युवक ने काटा था अपना गला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.