कुशीनगर: जिले में एक दैनिक समाचार पत्र से काफी समय से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार रामायण यादव की असमयित निधन के बाद, पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कुछ दिनोरोज पहले हृदयगति रुकने के कारण उनकी मौत हो गयी थी. पडरौना के होटल में आयोजित शोक सभा में स्व. रामायण यादव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा.
पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार रामायण यादव की असमय मौत ने हम सभी को झकझोर दिया है. वे पत्रकारिता जगत के सच्चे सिपाही थे. उनके रिक्त स्थान को कभी भरा नहीं जा सकता है. हम सभी पत्रकारों की संवेदनाए पीड़ित परिवार के साथ है. उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से जन सरोकार को आगे बढ़ाया तथा वे जन हितैषी पत्रकारिता के आजीवन पक्षधर रहे.
वरिष्ठ पत्रकार महेश मिश्र ने कहा कि रामायण यादव लगभग दो दशकों से पत्रकारिता जगत में अपने कलम की छाप छोड़ने में कामयाब रहे. वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे. गरीबों, मजदूरों की आवाज बन कर समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित करते थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश दुबे और संचालन अजीत कुमार भोलू ने किया.
दो मिनट का रखा गया मौन
कार्यक्रम के अंत में स्व. यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. इस मौके पर संजय चाणक्य, ज्योतिभान मिश्रा, अनूप यादव, शैलेंद्र गुप्ता, पवन मिश्रा, आदित्य दीक्षित, धर्मेंद्र यादव, नईम अंसारी, उमर अंसारी आदि लोग मौजूद रहे.