ETV Bharat / state

कुशीनगर : मानव सम्पदा पोर्टल ने बेसिक शिक्षा में पकड़ी गड़बड़ी

यूपी के कुशीनगर में कुछ शिक्षकों द्वारा कागजों में की गई हेराफेरी पर बेसिक शिक्षा निदेशालय गम्भीर हो गया है. निदेशालय द्वारा जिले के 70 ऐसे शिक्षकों का ब्योरा भेजकर छानबीन करने का निर्देश दिया गया है.

etv bharat
मानव सम्पदा पोर्टल ने बेसिक शिक्षा में पकड़ी गड़बड़ी
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:01 PM IST

कुशीनगर: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षकों द्वारा कागजों में की गई हेराफेरी पर बेसिक शिक्षा निदेशालय गम्भीर हो गया है. मानव सम्पदा पोर्टल पर अभी तक भरे जा चुके शिक्षकों के डाटा में बड़े पैमाने पर पैन नम्बर और बैंक खातों को लेकर की गई धांधली पकड़ में आई है. निदेशालय द्वारा जिले के 70 ऐसे शिक्षकों का ब्योरा भेजकर छानबीन करने का निर्देश दिया गया है. ईटीवी भारत के पास मौजूद इस रिकॉर्ड के क्रम में बीएसए ने बताया कि निदेशालय के हर आदेश पर गंभीरता के साथ छानबीन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड हो रहा डाटा
बता दें कि इन दिनों योगी सरकार की पारदर्शिता की नीति के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग नए बने मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों का पूरा डाटा अपलोड करवा रहा है. वैसे तो आगामी 15 जुलाई तक सभी शिक्षकों का डाटा अपलोड करने की अंतिम तारीख तय की गई है, लेकिन अभी तक जो डाटा अपलोड हो चुके हैं, उसकी स्क्रूटनी शुरू हो चुकी है.

निदेशालय ने पकड़ी गड़बड़ी
ईटीवी भारत को सूत्रों के माध्यम से जो सूची प्राप्त हुई है. उसमें कुशीनगर के अलग-अलग विकास खंड क्षेत्रों में तैनात बेसिक शिक्षा विभाग के 70 ऐसे शिक्षकों के नाम हैं, जिनके बैंक खाते, पैन नम्बर की स्थिति में संदिग्धता मिली है. सूची के अनुसार जिले के फाजिलनगर ब्लॉक में ऐसे शिक्षकों की सबसे बड़ी संख्या है. फाजिलनगर में 18, रामकोला में 16, नेबुआ नौरंगिया में 12, पडरौना में 12, तमकुहीराज में 7, दुदही में 2, सुकरौली में 2 और कसया ब्लॉक में एक शिक्षक इस मामले में निदेशालय द्वारा चिह्नित किए गए हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि निदेशालय से जो भी आदेश मिल रहे हैं. सभी की जांच की जा रही है और रिपोर्ट लगातार भेजी जा रही है. शासन ने बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों की मूल दस्तावेजों की जांच अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और बीएसए की संयुक्त टीम की निगरानी में कराने का निर्देश दिया है.

कुशीनगर: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षकों द्वारा कागजों में की गई हेराफेरी पर बेसिक शिक्षा निदेशालय गम्भीर हो गया है. मानव सम्पदा पोर्टल पर अभी तक भरे जा चुके शिक्षकों के डाटा में बड़े पैमाने पर पैन नम्बर और बैंक खातों को लेकर की गई धांधली पकड़ में आई है. निदेशालय द्वारा जिले के 70 ऐसे शिक्षकों का ब्योरा भेजकर छानबीन करने का निर्देश दिया गया है. ईटीवी भारत के पास मौजूद इस रिकॉर्ड के क्रम में बीएसए ने बताया कि निदेशालय के हर आदेश पर गंभीरता के साथ छानबीन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड हो रहा डाटा
बता दें कि इन दिनों योगी सरकार की पारदर्शिता की नीति के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग नए बने मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों का पूरा डाटा अपलोड करवा रहा है. वैसे तो आगामी 15 जुलाई तक सभी शिक्षकों का डाटा अपलोड करने की अंतिम तारीख तय की गई है, लेकिन अभी तक जो डाटा अपलोड हो चुके हैं, उसकी स्क्रूटनी शुरू हो चुकी है.

निदेशालय ने पकड़ी गड़बड़ी
ईटीवी भारत को सूत्रों के माध्यम से जो सूची प्राप्त हुई है. उसमें कुशीनगर के अलग-अलग विकास खंड क्षेत्रों में तैनात बेसिक शिक्षा विभाग के 70 ऐसे शिक्षकों के नाम हैं, जिनके बैंक खाते, पैन नम्बर की स्थिति में संदिग्धता मिली है. सूची के अनुसार जिले के फाजिलनगर ब्लॉक में ऐसे शिक्षकों की सबसे बड़ी संख्या है. फाजिलनगर में 18, रामकोला में 16, नेबुआ नौरंगिया में 12, पडरौना में 12, तमकुहीराज में 7, दुदही में 2, सुकरौली में 2 और कसया ब्लॉक में एक शिक्षक इस मामले में निदेशालय द्वारा चिह्नित किए गए हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि निदेशालय से जो भी आदेश मिल रहे हैं. सभी की जांच की जा रही है और रिपोर्ट लगातार भेजी जा रही है. शासन ने बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों की मूल दस्तावेजों की जांच अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और बीएसए की संयुक्त टीम की निगरानी में कराने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.