कुशीनगर : जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय किशोरी शनिवार की रात करीब 12 बजे घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने किशोरी की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. अगले दिन घर से कुछ दूरी पर बांस के पेड़ के पास किशोरी बेहोश पड़ी मिली. इसके बाद परिजनों ने किशोरी की हालत देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद रविवार को पीड़िता को होश आया. उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता की मां ने पटहेरवा थाना पहुंचकर तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी.
इसे भी पढे़ं- भाई ने की बहन की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तार
प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
परिजनों की तहरीर के आधार पर पटहेरवा पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवकों में से एक युवक के साथ किशोरी का प्रेम प्रसंग था. उसी के बुलाने पर वह घर से निकली थी. इसके बाद आरोपी प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि पीड़िता के शरीर पर चोट के भी निशान थे. ग्रामीणों ने उसे पहले सीएचसी तमकुही पहुंचाया था. वहां से किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढे़ं- अवैध संबंधों के चलते की गई थी बीडीसी प्रत्याशी की हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार
तहरीर के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपी हिरासत में भी लिए जा चुके हैं. तीसरा आरोपी फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, पटहेरवा