ETV Bharat / state

व्हाट्सएप पर डीएम की डीपी लगाकर अधिकारियों से पैसा वसूल रहे जालसाज

कुशीनगर जिले में जालसाजों ने अपने व्हाट्सएप नंबर पर डीएम की प्रोफाइल फोटो और नाम का प्रयोग करके अधिकारियों से पैसे मांग रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने की के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
डीएम एस राज लिंगम
author img

By

Published : May 22, 2022, 6:03 PM IST

कुशीनगरः जिले के जिलाधिकारी एस राज लिंगम के सहारे जालसाजों ने नई चाल चली है. जालसाज जिलाधिकारी का व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो और नाम का प्रयोग करके अधिकारियों से पैसे मांग रहे हैं. डीएम ने सभी को सावधान करते हुए किसी को इन जालसाजों की चाल में न फंसने की बात कही है. साथ ही साथ जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई करने की के निर्देश दिए हैं.

डीएम एस राज लिंगम की अवैध तरीके से डीपी लगाकर जालसाज अधिकारियों से फोन के जरिए रुपये मांग रहे हैं. शनिवार को जिले के कई अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया. अज्ञात नंबर से बनी प्रोफाइल पर डीएम एस राज लिंगम की डीपी लगी थी. इसके बाद संबंधित अधिकारी से उसका लोकेशन पूछने के बाद कुछ संदेहास्पद बातें की. जिससे अधिकारियों को जालसाजों के होने का आभास हुआ. मामले की सूचना डीएम को दी गई तो उन्होंने जानकारी कहा है कि ठगों के अधिकारी और कर्मचारी झांसे में न आएं. जालसाजों द्वारा रुपये मांगने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें.

डीएम एस राज लिंगम

पढ़ेंः आगरा में खुद के अपहरण की साजिश करने वाला सर्राफ व्यवसायी गिरफ्तार

कुशीनगर जिलाधिकारी ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि उनके फोटो और नाम का अवैध रूप से किसी जालसाज द्वारा प्रयोग किया जा रहा है. जालसाज उनकी फर्जी तरीके से डीपी लगाकर अधिकारियों से पैसे मांग रहा. सभी को इस तरह के फ्रॉड से सचेत रहना चाहिए. अगर इस तरह का कोई मैसेज आए, तो मैं उपलब्ध हूं जिससे क्रॉस चेक जरूर कर लें. डीएम ने बताया कि एसपी कुशीनगर को पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी गई है. रुपये मांगने वाले अज्ञात जालसाज के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगरः जिले के जिलाधिकारी एस राज लिंगम के सहारे जालसाजों ने नई चाल चली है. जालसाज जिलाधिकारी का व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो और नाम का प्रयोग करके अधिकारियों से पैसे मांग रहे हैं. डीएम ने सभी को सावधान करते हुए किसी को इन जालसाजों की चाल में न फंसने की बात कही है. साथ ही साथ जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई करने की के निर्देश दिए हैं.

डीएम एस राज लिंगम की अवैध तरीके से डीपी लगाकर जालसाज अधिकारियों से फोन के जरिए रुपये मांग रहे हैं. शनिवार को जिले के कई अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया. अज्ञात नंबर से बनी प्रोफाइल पर डीएम एस राज लिंगम की डीपी लगी थी. इसके बाद संबंधित अधिकारी से उसका लोकेशन पूछने के बाद कुछ संदेहास्पद बातें की. जिससे अधिकारियों को जालसाजों के होने का आभास हुआ. मामले की सूचना डीएम को दी गई तो उन्होंने जानकारी कहा है कि ठगों के अधिकारी और कर्मचारी झांसे में न आएं. जालसाजों द्वारा रुपये मांगने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें.

डीएम एस राज लिंगम

पढ़ेंः आगरा में खुद के अपहरण की साजिश करने वाला सर्राफ व्यवसायी गिरफ्तार

कुशीनगर जिलाधिकारी ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि उनके फोटो और नाम का अवैध रूप से किसी जालसाज द्वारा प्रयोग किया जा रहा है. जालसाज उनकी फर्जी तरीके से डीपी लगाकर अधिकारियों से पैसे मांग रहा. सभी को इस तरह के फ्रॉड से सचेत रहना चाहिए. अगर इस तरह का कोई मैसेज आए, तो मैं उपलब्ध हूं जिससे क्रॉस चेक जरूर कर लें. डीएम ने बताया कि एसपी कुशीनगर को पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी गई है. रुपये मांगने वाले अज्ञात जालसाज के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.