कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया विकास खंड में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया. नेबुआ रायगंज स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज परसौनी के परिसर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में भाजपा अनुसूचित मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और बसपा को घेरा.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार तमाम जनहित के कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम चलाने के साथ ही बेटियों की शादी की उम्र 21 वर्ष तय कर दिया है. ताकि बेटियां पढ़ लिखकर दोनों परिवारों को आगे बढ़ाने में मदद करें. उन्होंने राम को हिंदुओं का ईष्टदेव बताते हुए कहा कि अन्य पार्टियों को भी नसीहत लेते हुए विरोध से परहेज करना चाहिए. उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को माया में फंस समाज का विकास के लिए कार्य न करने का आरोप लगाया. बेबी रानी मौर्य ने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए उपस्थित लोगों से भाजपा को वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा देश और देश की जनता के लिए कार्य करती है.
इसे भी पढ़ें-कुशीनगर में एलईडी वैन पर लाखों रुपये रोज खर्च कर रहा निर्वाचन आयोग, जागरूकता के नाम पर हो रही खानापूर्ति
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक जट्टाशंकर त्रिपाठी, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा रबिन्द्र प्रसाद, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष विनय गौड़, विवेकानंद पांडेय, महेंद्र पांडेय, बृजेश मिश्रा, अजय गोविंद राव, भृगुरशन प्रसाद, अंजेश कुमार, पुष्पा पासवान, सुषमा शर्मा, नागेंद्र चौधरी, हरेराम गुप्त, अनूप चौधरी सहित कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे.