कुशीनगर: मामला जिले के दुदही क्षेत्र के सोरहवा गांव का है. जहां मुसहर बस्ती में बुधवार को दो लोगों की बीमारी से मौत हो गयी. जानकारी करने पर पता चला कि एक महीने में तीन लोगों की जान रहस्यमय बुखार के चपेट में आने ने जा चुकी है. सूचना होने के बाद प्रशासनिक अमला गांव में कैम्प कर रहा है.
- मामला जिले के दुदही क्षेत्र अन्तर्गत सोरहवा गांव की मुसहर बस्ती का है.
- जहां बुधवार को बीमारी के कारण दो लोगों की मौत हो गई.
- बेदामी पत्नी हरिनन्दन (28), सुदर्शन पुत्र लक्ष्मी (30) शामिल हैं.
- रविवार को दुदही विकास खण्ड क्षेत्र में एक महीने में रहस्यमय बुखार से तीन मौतों को लेकर चर्चा में आया था.
- मनीता पत्नी सुखराज (15), मीरा पत्नी विनोद (30) और कैलाश पुत्र बन्धु (45) की मौत 1 महीने के अंदर हुई थी.
- ग्रामीणों का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा कि मौत कैसे हो रही है.
- गांव में पहुंचे अधिकारियों की टीम ने मुसहर बस्ती का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- पुलिस से बचने के लिए 12 साल से छिपा था कश्मीर में, अब हुआ गिरफ्तार
हैंडपंप पर लाल निशान लगाकर उसे प्रयोग करने से वर्जित करने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी ग्रामीणों को मामले के बारे में जागरुक किया जा रहा है. हैंडपंप से निकल रहे पानी की जांच करवायी जा रही है. कुछ नलों से पानी नही पीने की सलाह भी दी गयी है.
-राघवेन्द्र द्विवेदी, डीपीआरओ