ETV Bharat / state

कुशीनगर: रहस्यमय बुखार से एक महीने में पांच की मौत, गांव में लगा चिकित्सकों का कैंप - mysterious fever

यूपी के कुशीनगर जिले में रहस्यमय बुखार के चलते दो लोगों की मौत हो गई. एक महीने के अन्दर इस गांव में पहले तीन और लोगों की जान रहस्यमय बुखार के चपेट में आने से जा चुकी है.

बस्ती का निरीक्षण करते जांच करते अधिकारी.
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 7:39 AM IST

कुशीनगर: मामला जिले के दुदही क्षेत्र के सोरहवा गांव का है. जहां मुसहर बस्ती में बुधवार को दो लोगों की बीमारी से मौत हो गयी. जानकारी करने पर पता चला कि एक महीने में तीन लोगों की जान रहस्यमय बुखार के चपेट में आने ने जा चुकी है. सूचना होने के बाद प्रशासनिक अमला गांव में कैम्प कर रहा है.

रहस्यमय बुखार से एक महीने में पांच की मौत.
क्या है पूरा मामला-
  • मामला जिले के दुदही क्षेत्र अन्तर्गत सोरहवा गांव की मुसहर बस्ती का है.
  • जहां बुधवार को बीमारी के कारण दो लोगों की मौत हो गई.
  • बेदामी पत्नी हरिनन्दन (28), सुदर्शन पुत्र लक्ष्मी (30) शामिल हैं.
  • रविवार को दुदही विकास खण्ड क्षेत्र में एक महीने में रहस्यमय बुखार से तीन मौतों को लेकर चर्चा में आया था.
  • मनीता पत्नी सुखराज (15), मीरा पत्नी विनोद (30) और कैलाश पुत्र बन्धु (45) की मौत 1 महीने के अंदर हुई थी.
  • ग्रामीणों का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा कि मौत कैसे हो रही है.
  • गांव में पहुंचे अधिकारियों की टीम ने मुसहर बस्ती का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- पुलिस से बचने के लिए 12 साल से छिपा था कश्मीर में, अब हुआ गिरफ्तार

हैंडपंप पर लाल निशान लगाकर उसे प्रयोग करने से वर्जित करने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी ग्रामीणों को मामले के बारे में जागरुक किया जा रहा है. हैंडपंप से निकल रहे पानी की जांच करवायी जा रही है. कुछ नलों से पानी नही पीने की सलाह भी दी गयी है.
-राघवेन्द्र द्विवेदी, डीपीआरओ

कुशीनगर: मामला जिले के दुदही क्षेत्र के सोरहवा गांव का है. जहां मुसहर बस्ती में बुधवार को दो लोगों की बीमारी से मौत हो गयी. जानकारी करने पर पता चला कि एक महीने में तीन लोगों की जान रहस्यमय बुखार के चपेट में आने ने जा चुकी है. सूचना होने के बाद प्रशासनिक अमला गांव में कैम्प कर रहा है.

रहस्यमय बुखार से एक महीने में पांच की मौत.
क्या है पूरा मामला-
  • मामला जिले के दुदही क्षेत्र अन्तर्गत सोरहवा गांव की मुसहर बस्ती का है.
  • जहां बुधवार को बीमारी के कारण दो लोगों की मौत हो गई.
  • बेदामी पत्नी हरिनन्दन (28), सुदर्शन पुत्र लक्ष्मी (30) शामिल हैं.
  • रविवार को दुदही विकास खण्ड क्षेत्र में एक महीने में रहस्यमय बुखार से तीन मौतों को लेकर चर्चा में आया था.
  • मनीता पत्नी सुखराज (15), मीरा पत्नी विनोद (30) और कैलाश पुत्र बन्धु (45) की मौत 1 महीने के अंदर हुई थी.
  • ग्रामीणों का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा कि मौत कैसे हो रही है.
  • गांव में पहुंचे अधिकारियों की टीम ने मुसहर बस्ती का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- पुलिस से बचने के लिए 12 साल से छिपा था कश्मीर में, अब हुआ गिरफ्तार

हैंडपंप पर लाल निशान लगाकर उसे प्रयोग करने से वर्जित करने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी ग्रामीणों को मामले के बारे में जागरुक किया जा रहा है. हैंडपंप से निकल रहे पानी की जांच करवायी जा रही है. कुछ नलों से पानी नही पीने की सलाह भी दी गयी है.
-राघवेन्द्र द्विवेदी, डीपीआरओ

Intro:Opening P2C

मुसहरों के मौत को लेकर एक बार फिर कुशीनगर जनपद चर्चा में है, जिले के दुदही क्षेत्र के ही सोरहवा गाँव के मुसहर बस्ती में बुधवार को कम उम्र के दो लोगों की बीमारी से मौत हो गयी है, ईटीवी भारत की टीम ने जब इस गाँव का जायजा लिया तो पता चला कि बीते एक महीने के अन्दर इस गाँव मे इन दोनो मौत से पहले तीन और लोगों की जान रहस्यमय बुखार के चपेट में आने ने जा चुकी है, सूचना आम होने के बाद प्रशासनिक अमला गाँव मे कैम्प कर रहा है


Body:vo तीन दिन पहले यानि रविवार को दुदही विकास खण्ड क्षेत्र का रामपुर पट्टी गाँव एक महीने में रहस्यमय बुखार से तीन मौतों को लेकर चर्चा में आया था, अभी वहाँ के मामलों का पटाक्षेप हुआ भी नही था कि इसी क्षेत्र का सोरहवा बीती रात दो मौतों को लेकर सुर्खियों में आ गया

बीती रात में दो मौतों को लेकर चर्चा मे आए दुदही विकास खण्ड के सोरहवा गाँव की मुसहर बस्ती मे आज जब ईटीवी भारत की टीम पहुँची तो पता चला कि बीते एक महीने मे पाँच लोगों की रहस्यमय बुखार की चपेट में आने से मौत हो गयी

गाँव के शिवनाथ प्रसाद मुसहर ने बताया कि हमलोगों के समझ मे नही आ रहा है कि कैसे मौत हो रही है, एक महीने के पाँच छः लोग मर गए, दो लोग जब रात में मरे हैं तो आज साफ सफाई हो रही है

बाइट - शिवनाथ प्रसाद मुसहर, ग्रामीण, सोरहवा

ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के मुताबिक बीते रात गाँव के बेदामी पत्नी हरिनन्दन ( 28), सुदर्शन पुत्र लक्ष्मी (30) की कई दिन के बुखार के बाद मौत हो गयी, लोगों ने बताया कि इसके पहले मनीता पत्नी सुखराज (15), मीरा पत्नी बिनोद (30) और कैलाश पुत्र बन्धु (45) की भी मौत एक महीने के अंदर हो चुकी है

गाँव में पहुँचे अधिकारियों की टीम ने मुसहर बस्ती का निरीक्षण किया उसके बाद मीडिया से बात करते हुए डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि हैंडपंप से निकल रहे पानी की जाँच करवायी जा रही है, कुछ नलों से पानी नही पीने की सलाह भी दी गयी है

बाइट - राघवेन्द्र द्विवेदी, डीपीआरओ, कुशीनगर


Conclusion:vo - गरीबी और भुखमरी से हरदम लड़ती नजर आने वाली गरीब मुसहर जाति के उत्थान के लिए सीएम योगी ने कई योजनाओं की शुरुवात कर रखी है लेकिन वास्तविकता ये है कि इन योजनाओं को जमीन पर उतारने का मन से प्रयास नही किया जा रहा है, इन मौतों के पीछे भी यही एक प्रमुख कारण है

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.