कुशीनगर: कप्तानगंज नगर पंचायत के मेन मार्केट स्थित कपड़ों की दुकान में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: फर्जी डिग्री के आधार पर 26 वर्षों से कर रहा था सहायक अध्यापक की नौकरी, गिरफ्तार
दो मंजिला दुकान और गोदाम हुए खाक
कप्तानगंज कस्बे में स्थित बलाल वस्त्रालय की बिल्डिंग से अचानक धुआं उठने लगा. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. धुएं और आग की लपटों को देखकर आस पड़ोस के लोगों में हाहाकार मच गया. स्थानीय लोगों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों में बड़ी ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने तक दुकान और गोदाम के भीतर लाखों का सामान जलकर राख हो गया था.