कुशीनगर. सिरसिया गांव स्थित गन्ना तौल केंद्र पर रविवार को काटा बाबू द्वारा गन्ना तौल में घटतौली करते किसानों ने पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान किसानों ने प्रर्दशन करते हुए नौरंगिया कप्तानगंज सड़क को जाम कर दिया. वहीं, एक घंटे बाद पहुंचे थानाध्यक्ष ने किसानों को आश्वासन देते हुए सड़क से जाम हटवाया.
मामला सिरसिया गांव में स्थित रामकोला चीनी मील का गन्ना तौल केंद्र का है. यहां सुनील यादव अपना गन्ना लक्ष्मीपुर धर्मकाटा से तौल कराकर जब उक्त तौल केंद्र पर पहुंचा तो वहां कांटा बाबू आलोक प्रताप द्वारा ने तीन क्विंटल गन्ना कम बताया. इसकी जानकारी होते ही किसानों ने केंद्र पर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, हंगामे के दौरान काटा बाबू किसानों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन से वतन वापसी करने वाले छात्रों से सीएम योगी ने की मुलाकात, छात्रों ने कही ये बड़ी बात
उधर, नाराज किसानों ने नौरंगिया कप्तानगंज में सड़क को जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों का आरोप है कि इस केंद्र पर लगातार घटतौली होती है. इस मामले में उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गिरजेश पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज किसानों को समझाकर-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप