कुशीनगर: जिले में बुधवार को एसडीएम ने फर्जी तरीके से संचालित हो रहे एक प्राइवेट हॉस्पिटल की तालाबन्दी कराई. खास बात ये कि कोटवा बाजार सीएचसी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कथित तौर पर संचालित इस आंख के अस्पताल में एक सामान्य लड़की डॉक्टर की तरह मरीज देखते हुए मिली. अधिकारियों ने प्रारंभिक छानबीन के बाद मामले में विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक नौरंगिया चौराहे पर पिछले काफी दिनों से अनुराग आई केयर सेन्टर चलाया जा रहा था. अस्पताल से जुड़े कुछ गंभीर तथ्यों की सूचना किसी ने एसडीएम सदर रामकेश यादव को दी थी. बुधवार को एसडीएम ने अपनी और सीएचसी कोटवा बाज़ार के डॉक्टरों की टीम के साथ उक्त अस्पताल पर छापा मारा. सूचना के मुताबिक अस्पताल में बिना डिग्री वाली एक लड़की मरीजों की देखभाल करती मिली. बताया जा रहा है कि उक्त अस्पताल के साथ ही एक अल्ट्रासाउंड सेंटर और मां सेवा पैथालॉजी भी संचालित हो रहा था, जिसे प्रथम दृष्टया जांच के बाद प्रशासनिक अमले ने सील कर दिया. साथ ही अस्पताल में भर्ती मिले एक मरीज को वहां से एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया.
एसडीएम रामकेश यादव ने बताया कि तथाकथित अस्पताल के बारे में सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया सब फर्जी दिखा है. अस्पताल के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड और पैथालाजी को सील कर दिया गया है. जाँच के बाद वैधानिक कार्रवाई भी पूरी की जाएगी.