ETV Bharat / state

कुशीनगर में मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट, 6 साल के मासूम की मौत - मोबाइल आटा चक्की विस्फोट कुशीनगर

कुशीनगर में एक मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट होने से 6 साल के मासूम की मौत हो गई. ट्रॉली पर स्थित इस आटा चक्की के ट्रायल को 6 से अधिक बच्चे पास में ही खड़े होकर देख रहे थे. इसी दौरान आटा चक्की में विस्फोट हो गया.

Etv Bharat
मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 11:22 AM IST

कुशीनगर: जिले के सदर कोतवाली पडरौना के मनिकौरा गांव में रविवार शाम एक मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट हो गया. मोबाइल आटा चक्की के मालिक ने शनिवार को ही इस चक्की को खरीदा था, जिसका सड़क किनारे ट्रायल हो रहा था. ट्रॉली पर स्थित इस आटा चक्की के ट्रायल को 6 से अधिक बच्चे पास में ही खड़े होकर देख रहे थे. इसी दौरान आटा चक्की में विस्फोट हो गया. विस्फोट से पास में खड़ एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा मनिकौरा खास के हरिजन बस्ती निवासी मनी हरिजन शनिवार को ही एक मोबाइल आटा चक्की खरीद कर लाए थे. रविवार को गांव के बाहर सड़क किनारे उसका ट्रायल हो रहा था. इतने में तेज आवाज के साथ आटा चक्की में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में पास में खड़े कई बच्चे आ गए. इनमें गांव के ही तूफानी हरिजन का पुत्र टुंटून (6) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में टुंडून को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना में अन्य कई बच्चे भी चोटिल हो गए.

मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि रविवार देर शाम जिला अस्पताल में एक घायल बच्चा लाया गया था, जो मृत था. मृत घोषित करने के बाद अभी आगे की औपचारिकता पूरी की जा रही थी कि उसके परिवार के लोग बच्चे के शव को जबरिया लेकर निकल गए. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः डॉक्टर ने मरीज काे नहीं किया भर्ती तो विधायक ने करा दी डिप्टी सीएम से बात, ब्रजेश पाठक ने लगाई क्लास

कुशीनगर: जिले के सदर कोतवाली पडरौना के मनिकौरा गांव में रविवार शाम एक मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट हो गया. मोबाइल आटा चक्की के मालिक ने शनिवार को ही इस चक्की को खरीदा था, जिसका सड़क किनारे ट्रायल हो रहा था. ट्रॉली पर स्थित इस आटा चक्की के ट्रायल को 6 से अधिक बच्चे पास में ही खड़े होकर देख रहे थे. इसी दौरान आटा चक्की में विस्फोट हो गया. विस्फोट से पास में खड़ एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा मनिकौरा खास के हरिजन बस्ती निवासी मनी हरिजन शनिवार को ही एक मोबाइल आटा चक्की खरीद कर लाए थे. रविवार को गांव के बाहर सड़क किनारे उसका ट्रायल हो रहा था. इतने में तेज आवाज के साथ आटा चक्की में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में पास में खड़े कई बच्चे आ गए. इनमें गांव के ही तूफानी हरिजन का पुत्र टुंटून (6) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में टुंडून को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना में अन्य कई बच्चे भी चोटिल हो गए.

मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि रविवार देर शाम जिला अस्पताल में एक घायल बच्चा लाया गया था, जो मृत था. मृत घोषित करने के बाद अभी आगे की औपचारिकता पूरी की जा रही थी कि उसके परिवार के लोग बच्चे के शव को जबरिया लेकर निकल गए. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः डॉक्टर ने मरीज काे नहीं किया भर्ती तो विधायक ने करा दी डिप्टी सीएम से बात, ब्रजेश पाठक ने लगाई क्लास

Last Updated : Nov 7, 2022, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.