ETV Bharat / state

कुशीनगर: जिला अस्पताल हुआ दलाल मुक्त, ईटीवी भारत की खबर का असर

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ईटीवी भारत की खबर का असर संयुक्त जिला अस्पताल के अव्यवस्था से जुड़ी खबर उठाए जाने का असर हो गया है. सीएमएस के अनुरोध पर एसडीएम पडरौना ने लगातार औचक छापेमारी करके जिला अस्पताल को दलाल मुक्त कर दिया है.

अस्पताल हुआ दलाल मुक्त

कुशीनगर: जनपद के संयुक्त जिला अस्पताल के अव्यवस्था से जुड़ी खबर ईटीवी भारत द्वारा उठाए जाने का असर हुआ है. खबर चलने के बाद सीएमएस के अनुरोध पर एसडीएम पडरौना ने लगातार औचक छापेमारी करके जिला अस्पताल को दलाल मुक्त कर दिया है.

अस्पताल हुआ दलाल मुक्त

अस्पताल हुआ दलाल मुक्त

  • कुशीनगर के जिला अस्पताल में इधर बीते काफी दिनों से अव्यवस्था फैली हुई थी.
  • मरीजों के ईलाज के लगभग हर काउन्टरों पर दलालों का कब्जा दिख रहा था.
  • डॉक्टरों के सामने ही उनके लिखे दवा के पर्चों को मरीजों के हाथ से छीन लिया जा रहा था.
  • अल्ट्रासाउंड और अन्य सेवाओं पर भी धड़ल्ले से विभागीय संरक्षण में मरीजों से वसूली हो रही थी.
  • ईटीवी भारत ने अस्पताल और जिला प्रशासन दोनो का ही ध्यान आकृष्ट कराया था.
  • लगातार कई खबर चलने के बाद सदर क्षेत्र के एसडीएम ने पिछले कई दिनों में औचक निरीक्षण कर कई दलालों को पकड़ा.

अभी तक की छापेमारी मे चार दलाल पकड़े गए हैं, उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी है. ये कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.
- रामकेश यादव, एसडीएम, पडरौना

कुशीनगर: जनपद के संयुक्त जिला अस्पताल के अव्यवस्था से जुड़ी खबर ईटीवी भारत द्वारा उठाए जाने का असर हुआ है. खबर चलने के बाद सीएमएस के अनुरोध पर एसडीएम पडरौना ने लगातार औचक छापेमारी करके जिला अस्पताल को दलाल मुक्त कर दिया है.

अस्पताल हुआ दलाल मुक्त

अस्पताल हुआ दलाल मुक्त

  • कुशीनगर के जिला अस्पताल में इधर बीते काफी दिनों से अव्यवस्था फैली हुई थी.
  • मरीजों के ईलाज के लगभग हर काउन्टरों पर दलालों का कब्जा दिख रहा था.
  • डॉक्टरों के सामने ही उनके लिखे दवा के पर्चों को मरीजों के हाथ से छीन लिया जा रहा था.
  • अल्ट्रासाउंड और अन्य सेवाओं पर भी धड़ल्ले से विभागीय संरक्षण में मरीजों से वसूली हो रही थी.
  • ईटीवी भारत ने अस्पताल और जिला प्रशासन दोनो का ही ध्यान आकृष्ट कराया था.
  • लगातार कई खबर चलने के बाद सदर क्षेत्र के एसडीएम ने पिछले कई दिनों में औचक निरीक्षण कर कई दलालों को पकड़ा.

अभी तक की छापेमारी मे चार दलाल पकड़े गए हैं, उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी है. ये कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.
- रामकेश यादव, एसडीएम, पडरौना

Intro:Opening P2C

कुशीनगर के संयुक्त जिला अस्पताल के अव्यवस्था से जुड़ी खबर
ईटीवी भारत द्वारा उठाए जाने का असर हो गया है, खबर चलने के बाद सीएमएस के अनुरोध पर एसडीएम सदर ने लगातार औचक छापेमारी करके जिला अस्पताल को दलाल मुक्त कर दिया है, प्रश्न के जवाब में एसडीएम ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा


Body:vo कुशीनगर के जिला अस्पताल में इधर बीते काफी दिनों से अव्यवस्था फैली हुई थी, मरीजों के ईलाज के लगभग हर काउन्टरों पर दलालों का कब्जा दिख रहा था

दलाल इस कदर हावी थे कि डॉक्टरों के सामने ही उनके लिखे दवा के पर्चों को मरीजों के हाथ से छीन लिया जा रहा था, अल्ट्रासाउंड और अन्य सेवाओं पर भी धड़ल्ले से विभागीय संरक्षण में मरीजों से वसूली हो रही थी

मरीजों को हो रही परेशानी को उजागर करते हुए ईटीवी भारत ने अस्पताल और जिला प्रशासन दोनो का ही ध्यान आकृष्ट कराया था, लगातार कई खबर चलने के बाद सदर क्षेत्र के एसडीएम ने पिछले कई दिनों में औचक निरीक्षण कर कई दलालों को पकड़ा

ईटीवी भारत से अस्पताल मे दलालों पर हुई कार्यवाही को बताते हुए एसडीएम पडरौना रामकेश यादव ने कहा कि अभी तक की छापेमारी मे चार दलाल पकड़े गए हैं, उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी है. साथ ही उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

बाइट - रामकेश यादव, एसडीएम, पडरौना


Conclusion:vo यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार अस्पतालों की व्यवस्था और मरीजों को सुविधा देने का बेहतर प्रयास कर रही है लेकिन कुशीनगर मे विभागीय लोगों की मिलीभगत से व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ती दिख रही थी, एसडीएम द्वारा विशेष रुचि लिए जाने के बाद अब जिला अस्पताल दलाल मुक्त होता दिख रहा है

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.