ETV Bharat / state

कुशीनगर में मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, पशुओं से भरा ट्रक ले जा रहे थे बिहार

कुशीनगर में सोमवार देर रात तीन पशु तस्करों को स्वाट टीम और पटहेरवा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. ये तीनों तस्कर बलरामपुर के रहने वाले हैं.

पशु तस्करों को लगी गोली
पशु तस्करों को लगी गोली
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 12:30 PM IST

कुशीनगर: जिले की स्वाट टीम और पटहेरवा पुलिस ने सोमवार देर रात पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें पटहेरवा थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान बलरामपुर जिले के निवासी तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पशुओं से भरा ट्रक बरामद हुआ.

पुलिस टीम ने जानकारी दी कि पटहेरवा थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें बलरामपुर निवासी तीन पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पशु तस्करों द्वारा ट्रक में पशु बिहार की तरफ ले जाने की सूचना मुखबिर से मिली. इसके बाद पटहेरवा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की.

पटहेरवा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 28 पर जब पशु तस्करों का ट्रक दिखा तो पुलिस ने घेराबंदी शुरू की. पुलिस की कहानी के अनुसार, उक्त थाना क्षेत्र के अलहदादपुर स्थित मतलुक छपरा के पास पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़ हो गई. इसमें बलरामपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र निवासी सद्दाम और नासिर दोनों के दाहिने पैर में गोली लग गई. वहीं, इनके एक और साथी बलरामपुर जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र निवासी अनवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: बागपत में 3 दिन पहले थाने से फरार रेप आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही में दो पुलिसकर्मियों को किया गया था लाइनहाजिर

कुशीनगर पुलिस ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार तीन पशु तस्करों के पास से एक ट्रक बरामद किया गया. ट्रक में गोवंशीय पशु भरे हुए थे. इन तस्करों के पास से दो 315 बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस और खाली खोखा के साथ प्रतिबंधित चाकू और लकड़ी का ठीहा मिला.

कुशीनगर: जिले की स्वाट टीम और पटहेरवा पुलिस ने सोमवार देर रात पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें पटहेरवा थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान बलरामपुर जिले के निवासी तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पशुओं से भरा ट्रक बरामद हुआ.

पुलिस टीम ने जानकारी दी कि पटहेरवा थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें बलरामपुर निवासी तीन पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पशु तस्करों द्वारा ट्रक में पशु बिहार की तरफ ले जाने की सूचना मुखबिर से मिली. इसके बाद पटहेरवा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की.

पटहेरवा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 28 पर जब पशु तस्करों का ट्रक दिखा तो पुलिस ने घेराबंदी शुरू की. पुलिस की कहानी के अनुसार, उक्त थाना क्षेत्र के अलहदादपुर स्थित मतलुक छपरा के पास पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़ हो गई. इसमें बलरामपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र निवासी सद्दाम और नासिर दोनों के दाहिने पैर में गोली लग गई. वहीं, इनके एक और साथी बलरामपुर जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र निवासी अनवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: बागपत में 3 दिन पहले थाने से फरार रेप आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही में दो पुलिसकर्मियों को किया गया था लाइनहाजिर

कुशीनगर पुलिस ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार तीन पशु तस्करों के पास से एक ट्रक बरामद किया गया. ट्रक में गोवंशीय पशु भरे हुए थे. इन तस्करों के पास से दो 315 बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस और खाली खोखा के साथ प्रतिबंधित चाकू और लकड़ी का ठीहा मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.