कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इसमें एक पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मारपीट में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान बुजर्ग की मौत हो गई थी. इस मारपीट और हत्या के मामले में 7 लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस ने बुधवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र सरपतही बाजार के निकट खजुरिया में जमीन विवाद को लेकर रविवार रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट में 68 वर्षीय सहती कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे गंभीर अवस्था में गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया था. पीजीआई ले जाते समय सोमवार को उसकी रास्ते में मौत हो गई थी. इस हत्या एवं बलवा के मामले में नगीना, सतीश, राम प्रवेश, प्रताप उर्फ रामप्रताप पुत्र, शिव कुमार, प्रह्लाद और तूफानी निवासी खजुरिया को आरोपी बनाया गया था.
यह भी पढ़ें- देवरिया: शिक्षक ने छात्र का किया अपहरण, फिरौती नहीं मिलने पर कर दी हत्या
मंगलवार की शाम 4बजे जब गांव में शव पहुंचा तो लोगों ने भूमि की पैमाइश के लिए लेखपाल द्वारा की गई हीलाहवाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग के साथ धरना शुरू कर दिया था. मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह और क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा ने दस दिन के भीतर भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया और दोषियों पर भी शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप