ETV Bharat / state

कुशीनगर में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, भाभी से एकतरफा मोहब्बत में गई जान - कुशीनगर में डबल मर्डर

कुशीनगर में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया. इसकी वजह बनी भाभी से एकतरफा मोहब्बत. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
कुशीनगर में डबल मर्डर
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 6:36 PM IST

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया. मृतक भाभी से एकतरफा मोहब्बत करता था. भाई को जैसे ही इसका पता चला उसने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सदर कोतवाली के त्रिलोकपुर बुजुर्ग निवासी 23 वर्षीय बाबूलाल की उसी के भाई और उसके परिजनों द्वारा बांस की कोठी से बांधकर बेरहमी से पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की मां के मुताबिक देर शाम उसकी बड़ी बहू बकरी चराने गयी थी, जब वह लौटी तो उसने मृतक देवर बाबूलाल पर जोर जबरदस्ती का आरोप लगाया. इसके बाद बड़े बेटे अमेरिका ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ मिलकर बांस की कोठी में बाबूलाल को बांध दिया. इसके बाद उसका गला कसकर बेरहमी से पीटने लगा. पिटाई से बाबूलाल की मौत हो गई.

ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पड़रौना पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई. मृतक की मां के आरोप पर आरोपी भाभी व भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली पड़रौना प्रभारी राज प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक कुछ नशे में था और अपनी भाभी से झगड़ रहा था. उसी दौरान भाई भी आ गया और कहासुनी हाथापाई में बदल गयी और युवक की मौत हो गई. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एक साल पहले बीच वाले भाई को उतारा था मौत के घाट
ग्रामीणों के अनुसार बाबूलाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था. एक साल पहले बाबूलाल को शक था कि बड़े भाई अमरीका की पत्नी से उसके बीच वाले भाई गणेश का प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसी शक में चाकू गोंदकर बाबूलाल ने गणेश की हत्या कर दी थी. मृतक गणेश शादीशुदा था और उसकी पत्नी और बच्चे अलग रह रहे थे.

ये भी पढ़ें- कैमरे में कैद हुई नशेबाज दबंगों की करतूत, छीन रहे पुलिस कर्मियों की राइफल

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया. मृतक भाभी से एकतरफा मोहब्बत करता था. भाई को जैसे ही इसका पता चला उसने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सदर कोतवाली के त्रिलोकपुर बुजुर्ग निवासी 23 वर्षीय बाबूलाल की उसी के भाई और उसके परिजनों द्वारा बांस की कोठी से बांधकर बेरहमी से पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की मां के मुताबिक देर शाम उसकी बड़ी बहू बकरी चराने गयी थी, जब वह लौटी तो उसने मृतक देवर बाबूलाल पर जोर जबरदस्ती का आरोप लगाया. इसके बाद बड़े बेटे अमेरिका ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ मिलकर बांस की कोठी में बाबूलाल को बांध दिया. इसके बाद उसका गला कसकर बेरहमी से पीटने लगा. पिटाई से बाबूलाल की मौत हो गई.

ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पड़रौना पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई. मृतक की मां के आरोप पर आरोपी भाभी व भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली पड़रौना प्रभारी राज प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक कुछ नशे में था और अपनी भाभी से झगड़ रहा था. उसी दौरान भाई भी आ गया और कहासुनी हाथापाई में बदल गयी और युवक की मौत हो गई. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एक साल पहले बीच वाले भाई को उतारा था मौत के घाट
ग्रामीणों के अनुसार बाबूलाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था. एक साल पहले बाबूलाल को शक था कि बड़े भाई अमरीका की पत्नी से उसके बीच वाले भाई गणेश का प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसी शक में चाकू गोंदकर बाबूलाल ने गणेश की हत्या कर दी थी. मृतक गणेश शादीशुदा था और उसकी पत्नी और बच्चे अलग रह रहे थे.

ये भी पढ़ें- कैमरे में कैद हुई नशेबाज दबंगों की करतूत, छीन रहे पुलिस कर्मियों की राइफल

Last Updated : Oct 26, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.