कुशीनगर: पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास (Divyang attempt to rape) का मामला सामने आया है. मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास एक दिव्यांग युवक ने किया है. पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि पुलिस ने जांच के नाम पर अभी तक केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस पैसे लेकर माले का दबाने की कोशिश कर रही है. पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि 2 अक्टूबर की शाम 3 बजे उसकी बच्ची अपने भाई के साथ घर के पास खेल रही थी. वहां से थोड़ी दूरी पर एक टेंपो खड़ा था. एक दिव्यांग युवक उसी टेंपो में बैठा था, उसने बच्ची को टेंपो में खेलने के बहाने बुला लिया.
आरोपी ने टेंपो में बच्ची को बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना की जानकारी होने पर पीड़िता की मां उसे इलाज के लिए लेकर गई. पीड़ित पक्ष ने जब इस संबंध में आरोपी के परिजनों से शिकायत की, तो वह भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे.
परेशान होकर पीड़िता की मां ने 3 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर दी. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता की मां का आरोप है कि उसे हर दिन थाने बुलाया जाता है और शाम को घर वापस लौटा दिया जाता है.
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया हैं, लेकिन पीड़िता को अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं. पुलिस कप्तान धवल जायसवाल का कहना हैं कि मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः महोबा में युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप, 3 पर FIR दर्ज